तीन गुना हो सकती है IITs की फीस, 90K की जगह देने होंगे 3 लाख
आईआईटी की फीस बढ़ाने संबंधी सुझाव संसदीय समिति ने स्वीकार कर लिया है। यदि ऐसा हो जाता है तो आईआईटी में पढऩे के लिए छात्रों को 90 हजार सालाना के स्थान पर 3 लाख रुपए देने पड़ सकते हैं।
आईआईटी की फीस बढ़ाने संबंधी सुझाव संसदीय समिति ने स्वीकार कर लिया है। यदि ऐसा हो जाता है तो आईआईटी में पढऩे के लिए छात्रों को 90 हजार सालाना के स्थान पर 3 लाख रुपए देने पड़ सकते हैं।
फिलहाल अंतिम फैसला आईआईटी काउंसिल को करना है। इससे पहले आईआईटी के विस्तार और सीटें बढ़ाने संबंधी सुझाव भी संसदीय समिति दे चुकी है।
समिति ने मानव विकास मंत्रालय से आईआईटी का विस्तार इन संस्थानों के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। कमेटी ने एचआडी मंत्रालय से जल्द नए संस्थानों की स्थापना करने को भी कहा है।