भारत बनाम इंग्लैंड- पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत के बाद गिरे 2 विकेट
अब तक विराट का पहले गेंदबाजी करने का फैसला भारत के पक्ष में जाता नहीं दिख रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने तेजतर्रार शुरुआत की है. हालांकि उसका पहला विकेट 39 रन के स्कोर पर ही गिर गया था...
ind vs eng: ind won the toss, elected to boll first
पुणे: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला का आगाज आज पुणे क्रिकेट मैदान से हो गया है। धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार विराट कोहली सीमित ओवरों की कप्तानी कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने टॉस जीत लिया है और और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है।
अब तक विराट का पहले गेंदबाजी करने का फैसला भारत के पक्ष में जाता नहीं दिख रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने तेजतर्रार शुरुआत की है. हालांकि उसका पहला विकेट 39 रन के स्कोर पर ही गिर गया था जब इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को जसप्रीत बुमराह की सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए।
इसके बाद अभी तक इंग्लैंड ने वापसी करते हुए तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया है। 20 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए हैं
।
108 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड का गिरा दूसरा विकेट, जडेजा ने जेसन रॉय को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है. जेसन ने आउट होने से पहले 61 गेंदों पर 73 रनों की तेज पारी खेली।
इस मैच में युवराज सिंह ने एक लंबे अरसे के बाद भारतीय टीम में वापसी की है और आज के मैच में वो खेलते नजर आएंगे।