13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदुस्तान की पाकिस्तान पर फतह, विराट कोहली रहे हीरो

बांग्लादेश में मीरपुर के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया

3 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Feb 28, 2016

India vs Pakistan

India vs Pakistan

ढाका। बांग्लादेश में मीरपुर के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान द्वारा दिए गए 84 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 15.3 ओवर में 5 विकेट खोकर रोमांचक जीत हासिल की। टीम इंडिया की और से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया। विराट के अलावा भारत की जीत में युवराज सिंह (14) और एमएस धोनी (7) रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की और से मोहम्मद आमिर ने 3 विकेट और मोहम्मद सामी ने 2 विकेट लिए।
अच्छी नहीं रही टीम इंडिया की शुरूआत
83 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और एक समय टीम इंडिया ने केवल 8 रन के स्कोर पर तीन विकेट गवां दिए थे। ऐसे में विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए संकटमोचक पारी खेली। उन्होंने युवराज के साथ मिलकर चौथे विकेट लिए 68 रनों की अहम साझेदारी कर भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित की।
विराट ने जीत के बाद आमिर की जमकर तारीफ की
पाकिस्तान की ओर से तीन विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की विराट कोहली ने जीत के बाद जमकर तारीफ की। विराट ने मैच के बाद संवादाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि आमिर की गेंद खेलने में मुझे बहुत मजा आया। गौरतलब है कि आमिर स्पॉट फिक्सिंग मामले में 5 साल का प्रतिबंध झेलने के बाद लौटे हैं और विराट कोहली ने हाल ही में उनके गेंदबाजी कौशल की प्रशंसा की थी।
तेंदुलकर ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाई
पाकिस्तान पर जीत के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। वहीं देशभर में भारतीय तिरंगा लहराकर टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया गया।
शुक्ला ने की विराट की तारीफ
आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने टीम इंडिया की ओर से 49 रनों की धासूं पारी खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज विराट की जमकर तारीफ की। विराट कोहली ने संकटमोचक पारी खेलते हुए पाकिस्तान पर 5 विकेट से जीत दिलवाई। विराट कोहली टीम इंडिया के जीत के हीरो रहे।
खराब अंपायरिंग पर कुछ नहीं बोले धोनी
पाकिस्तानी पारी के 5वें ओवर में नेहरा की गेंद पर खुर्रम मंजूर को अंपायर द्वारा आउट नहीं देने फैसले पर जीत के बाद जब धोनी से सवाल किया तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान 100 रनों का स्कोर करता तो भी मुकाबला कड़ा ही होता।
83 रनों पर ऑल आउट हो गई थी पाक टीम
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 17.3 ओवर में 83 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए, जबकि आशीष नेहरा, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिले, वहीं 2 खिलाड़ी रनआउट हुए। पाकिस्तान की ओर से सरफराज अहमद ने सबसे अधिक 25 रन बनाए। खुर्रम मंजूर ने 10 रनों का योगदान दिया, जबकि 9 बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके। पाकिस्तान का पहला विकेट मोहम्मद हफीज (4), दूसरा शरजील खान (7), तीसरा खुर्रम मंजूर (10), चौथा शोएब मलिक (4), पांचवां उमर अमकल (3), छठा शाहिद अफरीदी (2), सांतवां वहाब रियाज (4), आठवां सरफराज अहमद (25), नौंवा मोहम्मद शामी (8) और अंमित विकेट मोहम्मद आमिर (1) के रूप में गिरा।

ये भी पढ़ें

image