इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 17.3 ओवर में 83 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए, जबकि आशीष नेहरा, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिले, वहीं 2 खिलाड़ी रनआउट हुए। पाकिस्तान की ओर से सरफराज अहमद ने सबसे अधिक 25 रन बनाए। खुर्रम मंजूर ने 10 रनों का योगदान दिया, जबकि 9 बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके। पाकिस्तान का पहला विकेट मोहम्मद हफीज (4), दूसरा शरजील खान (7), तीसरा खुर्रम मंजूर (10), चौथा शोएब मलिक (4), पांचवां उमर अमकल (3), छठा शाहिद अफरीदी (2), सांतवां वहाब रियाज (4), आठवां सरफराज अहमद (25), नौंवा मोहम्मद शामी (8) और अंमित विकेट मोहम्मद आमिर (1) के रूप में गिरा।