नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व तेजबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने मंगलवार को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। लक्ष्मीपति बालाजी का जन्म 27 सितंबर, 1981 में तमिलनाडु में हुआ था। साल 2004 में पाकिस्तान दौरे पर बेहतरीन गेंदबाजी कर बालाजी ने इंटरनेशल क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई। हाल ही में फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इस 35 वर्षीय गेंदबाज का करियर खराब फिटनेस और चोटों से प्रभावित रहा।