20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंसर पर रिसर्च करने वाले INDIAN को मिला नाइटहुड अवॉर्ड

कैंब्रिज और हावर्ड में पढ़े 50 वर्षीय कुमार प्रमुख चैरिटी ऑर्गनाइजेशन कैंसर रिसर्च यूके के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी हैं

2 min read
Google source verification

image

siddharth tripathi

Dec 31, 2015

harpal singh kumar

harpal singh kumar

ब्रिटेन। भारतीय मूल के कैंसर एक्‍सपर्ट हरपाल सिंह कुमार को महारानी एलिजाबेथ ने गुरुवार को नाइट की उपाधि दी। देश के विभाजन के समय उनके माता-पिता पाकिस्‍तान छोड़कर भारत चले आए थे और फिर वे लंदन जाकर बस गए।

एनुअल न्‍यू ईयर्स ऑनर्स लिस्‍ट में प्रभावशाली कार्य के लिए सिंह का नाम कई अन्‍य भारतीय मूल के लोगों के साथ शामिल किया गया था। कैंब्रिज और हावर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़े 50 वर्षीय कुमार प्रमुख चैरिटी ऑर्गनाइजेशन कैंसर रिसर्च यूके के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी हैं।

हरपाल सिंह कुमार के प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि उन्हें कैंसर संबंधी अनुसंधान में उनकी सेवाओं और कैंसर से जुड़ी देखभाल और कैंसर की रोकथाम, उसके शीघ्र निदान और उपचार में अनुसंधान को प्रोत्साहित करने में अत्यधिक प्रभावशाली भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया है।

उन्होंने इंडीपेंडेंट कैंसर टास्क फोर्स की भी अध्यक्षता की और जुलाई 2015 में प्रकाशित एनएचएस कैंसर रणनीति अचीविंग वल्र्ड क्लास कैंसर आउटकम्स। ए स्ट्रेटजी फोर इंग्लैंड 2015-20 का भी लेखन किया।

इसके अलावा पैलेस आफ वेस्टमिंस्टर के बिल्डिंग सविज़्सेस इंजीनियर गुरमीत कालसी को सरे में सिख समुदाय की स्वैछिक सेवाओं और संसदीय सेवाओं के लिए इस सूची में शामिल किया गया।

भारत हिंदू समाज की अध्यक्ष जयश्री मेहता को समुदाय की सेवा और हर मेजस्टीज रेवेन्यू एंड कस्टम्स के सतपाल नाहल को करदाताओं और लोक प्रशासन में सेवाओं के लिए सूची में जगह दी गई।

शमा महिला केंद्र की निदेशक यासमीन मोहम्मद फारूक नथानी को लीसेस्टर में महिलाओं के सशक्तिकरण, करनैल सिंह पन्नू को विंडसर अ‍ैर मेडन हेड में समुदाय की सेवा के लिए सूची में शामिल किया गया।

इनके अलावा सेलेक्टिव ट्रैवल मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक मुकेश शर्मा को उत्तरी आयरलैंड में यात्रा व्यापार के क्षेत्र में सेवाओं के लिए और सुरेश चंद्र वशिष्ठ को लंदन बरो ऑफ रेडब्रिज में समुदाय की सेवा के लिए सूची में स्थान दिया गया। इस वर्ष की सूची में कुल 1,196 लोगों को सम्मानित किया गया है।

ये भी पढ़ें

image