14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी सफा मिर्जा के साथ पहली बार दिखे इरफान पठान

भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने सऊदी अरब की मॉडल सफा मिर्जा से गुरुवार को जेद्दा में निकाह किया था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Feb 09, 2016

Irfan- Safa Marriage

Irfan- Safa Marriage

वडोदरा। भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने सऊदी अरब की मॉडल सफा मिर्जा से गुरुवार को जेद्दा में निकाह किया था। इरफान के निकाह को कार्यक्रम को पूरी तरह से निजी रखा गया। इरफान और सफा की निकाह की फोटो और शादी के कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

आपको बता दें कि इरफान की निकाह को कई दिन बीत चुके है लेकिन अभी तक दोनों की कोई भी फोटो मीडिया में नहीं आई थी। लेकिन अब इरफान की तीन फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इन फोटो में एक लकड़ी के साथ नजर आ रहे है जिसका नाम सफा बताया जा रहा है। ऐसी खबर है निकाह के बाद दोनों मक्का शरीफ भी गए थे।

दुबई में मिले थे सफा और इरफान
इरफान की सफा से मुलाकात दुबई में हुई थी। इसके बाद इरफान का परिवार सफा के परिवार से मिलने जेद्दा भी गया था। आखिरकार दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। पारिवारिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि इरफान की शादी का रिसेप्शन आगामी मार्च महीने में वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस में होगा।

जेद्दा में मॉडलिंग करती है सफा

आपको बता दें कि सफा इरफान से उम्र मे करीब दस साल छोटी है। सफा जेद्दा में मॉडलिंग करती है, वैसे वे मूल रूप से भारत की रहने वाली है। 21 वर्षीय सफा सफा गल्फ कंट्रीज में एडिटोरियल मॉडल के रूप में मिडिल ईस्ट में काफी मशहूर है। वे फैशन मैग्जीन के कवर पेज पर भी दिख चुकी है। वर्तमान मे सफा जेद्दा में एक पीआर फर्म में काम करती हैं। वे जेद्दा अंतरराष्ट्रीय भारतीय स्कूल से पढ़ी हैं।

ये भी पढ़ें

image