8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खूब चल रहा है युवराज सिंह का बल्ला, पांच मैचों में ठोके 341 रन

प्रदर्शन के आधार पर देखा जाए तो युवराज की टीम इंडिया में जगह बनती है,उनकी नजरें अगले साल होने वाले वर्ल्ड टी20 में खेलने पर हैं। 

2 min read
Google source verification

image

Shakti Singh

Dec 19, 2015

yuvraj singh

yuvraj singh

मुंबई। गुजरते साल के साथ-साथ ही युवराज सिंह की फॉर्म भी पूरी रफ्तार से पटरी पर आ रही है। विजय हजारे ट्रॉफी में युवराज ने अपने बल्ले के पराक्रम से टीम इंडिया में वापसी का मजबूत दावा ठोका है। शुक्रवार को उन्होंने सर्विसज के खिलाफ 83 गेंद में 98 रन की पारी खेली और टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया। 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में युवराज ने अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस दौरान 93, 36, 36, नाबाद 78 और 98 रन की पारियां खेली है।

धोनी- रैना से बेहतर युवी
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के अन्य सितारे जैसे एमएस धोनी, सुरेश रैना, अजिंक्या रहाणे, रवीन्द्र जडेजा भी खेल रहे हैं लेकिन केवल युवी ही छाप छोड़ पाए हैं। प्रदर्शन के आधार पर देखा जाए तो युवराज की टीम इंडिया में जगह बनती है। धोनी और सुरेश रैना बुरी तरह नाकाम रहे हैं और इनके नाम एक अर्धशतक भी नहीं है। वहीं रहाणे ने दो मैच खेले जिसमें एक शतक है। युवराज ने टूर्नामेंट से पहले ही साफ कर दिया था कि उनकी नजरें अगले साल होने वाले वर्ल्ड टी20 में खेलने पर हैं।

फिनिशर के लिए परफेक्ट
इससे पहले खेली गई रणजी ट्रॉफी में युवराज ने पांच मैचों में 23, 13, 14, 187,43, 11, 16 और 24 रन की पारियां खेली थी। वहीं अगर टीम इंडिया के प्रदर्शन पर नजर डाले तो पिछले कुछ समय से फिनिशर की कमी साफ महसूस हो रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरिज में एमएस धोनी और सुरेश रैना इस भूमिका में नाकाम रहे थे। दो मौके ऐसे थे जब टीम इंडिया अच्छे फिनिशर की कमी के चलते मैच गंवा बैठी और यही कारण रहा कि वह सीरिज में मात खा बैठी। युवराज की फॉर्म को देखते हुए लगता है कि वे इस रिक्त स्थान को भर सकते हैं।

मिडिल ऑर्डर में युवराज
नंबर 4- 3057 रन- 34.3 औसत
नंबर 5- 3026 रन- 40 औसत
नंबर 6- 1799 रन- 36 औसत

ये भी पढ़ें

image