इससे पहले खेली गई रणजी ट्रॉफी में युवराज ने पांच मैचों में 23, 13, 14, 187,43, 11, 16 और 24 रन की पारियां खेली थी। वहीं अगर टीम इंडिया के प्रदर्शन पर नजर डाले तो पिछले कुछ समय से फिनिशर की कमी साफ महसूस हो रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरिज में एमएस धोनी और सुरेश रैना इस भूमिका में नाकाम रहे थे। दो मौके ऐसे थे जब टीम इंडिया अच्छे फिनिशर की कमी के चलते मैच गंवा बैठी और यही कारण रहा कि वह सीरिज में मात खा बैठी। युवराज की फॉर्म को देखते हुए लगता है कि वे इस रिक्त स्थान को भर सकते हैं।