
आईएससी (इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट) बोर्ड की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा आगामी 6 मई को होगी। इस बार आईएससी ने परीक्षा परिणाम की घोषणा आम तिथि से दो सप्ताह पहले करने का फैसला किया है। परीक्षा परिणाम की घोषणा 6 मई को शाम 3 बजे होगी।
द काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन एलआईसीआर (लाइव इंक कैरक्टर रिकॉग्निशन) तकनीक अपनाने वाला पहला बोर्ड है। इस तकनीक को ऑरियन इंडिया सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है। इससे बोर्ड को परीक्षा परिणामों की घोषणा अनुमानित तारीख से बहुत पहले करने में मदद मिली है।
छात्र ऐसे देख सकते हैं परीक्षा परिणाम
आईएससी 2016 परीक्षाओं के परिणाम जानने के लिए छात्रों को काउंसिल के करियर पोर्टल पर जाना होगा, जहां परीक्षा परिणामों की जानकारी काउंसिल की वेबसाइट (www.cisce.org) पर उपलब्ध होंगे। एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट की जानकारी हासिल की जा सकती है। स्कूलों को काउंसिल के करियर्स पोर्टल पर प्रिंसिपल्स की लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करना होगा।
SMS से जाने परीक्षा परिणाम
एमएमएस से परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्रों को 'न्यू मेसेज' बॉक्स में अपनी यूनीक आईडी टाइप करनी होगी, जैसे ICSE/ISC 1234567 और 09248082883 पर भेजना होगा।
Published on:
05 May 2016 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
