27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जर्मन सेना में घुसपैठ का प्रयास कर रहा है इस्लामिक स्टेट?

कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट अपने लड़ाकों को जर्मन सेना में शामिल करवाना चाहता है

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Aug 29, 2016

Islamic State in iraq

Islamic State in iraq

बर्लिन। कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट अपने लड़ाकों को जर्मन सेना में शामिल करवाना चाहता है। रिपोर्ट के अनुसार आईएस के लड़ाके अपने आतंकी हमलों को ज्यादा कारगर बनाने के लिए मिलिट्री ट्रेनिंग लेना चाहते हैं। खुलासे के बाद से जर्मन सुरक्षा बलों ने अपने सभी आवेदकों की स्क्रूटनी बढ़ी दी है और काउंटर इंटेलिजेंस एजेंसी से जांच कराई जा रही है।



पहले भी हो चुके हैं जर्मनी पर हमले

एक जर्मन अखबार 'वेल्ट अम सनटग' के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकी ट्रेनिंग के मकसद से 'शॉर्ट टर्म सर्विसमेन' के तौर पर सेना में घुसपैठ करना चाहते हैं। मिलिट्री ट्रेनिंग लेने के बाद उनकी कुशलता और भी अधिक बढ़ जाएगी और वो ज्यादा भयावह हमले कर सकेंगे। गौरतलब है कि जुलाई में हुए कई आतंकी हमलों के बाद से जर्मनी के आतंकियों के निशाने पर आने की आशंका बढ़ गई है। इनमें से दो हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी। इनमें से एक हमले को एक 17 वर्षीय अफगान शरणार्थी ने अंजाम दिया था।




जर्मन सेना ने बढ़ाई स्क्रूटनी

खुलासे के बाद जर्मन सुरक्षा बलों ने सेना के आवेदकों की स्क्रूटनी बढ़ा दी है तथा सभी आवेदकों की काउंटर इंटेलीजेंस एजेंसी से जांच कराई जा रही है। सरकार ने भी अगले वर्ष जुलाई से सिक्योरिटी चेक स्टार्ट करने की घोषणा की है। हालांकि इस तरह की सिक्यॉरिटी स्क्रीनिंग के लिए सुरक्षा बलों को देश के मौजूदा सैन्य कानूनों में बदलाव का इंतजार करना होगा। सरकार का मानना है कि नए सिक्योरिटी चेक से देश को विरूद्ध लड़ रहे चरमपंथियों, आतंकवादियों और अपराधियों से निपटने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें

image