दो ब्लैक बेल्ट्स हासिल कर चुके डिमिट्री लोगोथेटिस 'किकबॉक्सर : वेंजियेंस' के लेखक और निर्माता हैं और इसके सीक्वल का निर्देशन कर रहे हैं। लोगोथेटिस ने कहा, "जेसी ने 'किकबॉक्सर' में अपना ऐसा करिश्मा और मार्शल आट्र्स का कौशल दिखाया है, जो और कोई कलाकार नहीं कर सकता।" फिल्म की शूटिंग थाईलैंड में अगले सप्ताह से शुरू होगी। फिल्म के सीक्वल में माइक टायसन, रोनाल्डिनो और हैफपोर जुलियस बोजोर्नसन भी नजर आएंगे।