नई दिल्ली। डिमोनेटाइजेशन और अमरीका चुनाव में ट्रंप की जीत समेत कई घरेलू-वैश्विक कारणों के चलते शेयर बाजार में बेहद अस्थिरता है। शेयर मार्केट के भविष्य के संबंध में कोई भी सटीक बात कहना आसान नहीं है, लेकिन अनुमान के आधार पर ही निवेश किया जाता है। ऐसे में विभिन्न फैक्ट्स के आधार पर निवेश करना फायदेमंद हो सकता है। हालांकि रिटर्न की निश्चितता की कोई गारंटी नहीं दी जा सकती है। ऐसे में शेयर बाजार में निवेशकों को कुछ सामान्य बातों का पालन करना चाहिए, जिससे सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।