DU Update: जानिए क्या है टॉप कोर्सेज के लिए कॉलेजों की स्थिति
दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) की पांचवीं कटऑफ पर
शिफ्टिंग का असर साफ देखा जा सकता है। कैम्पस कॉलेजों में जो कोर्स सैकंड
कटऑफ में क्लोज हो गए थे, पांचवीं लिस्ट में उनमें एडमिशन रीओपन हुए हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) की पांचवीं कटऑफ पर शिफ्टिंग का असर साफ देखा जा सकता है। कैम्पस कॉलेजों में जो कोर्स सैकंड कटऑफ में क्लोज हो गए थे, पांचवीं लिस्ट में उनमें एडमिशन रीओपन हुए हैं।
कॉलेजों में थर्ड और फोर्थ लिस्ट में एडमिशन क्लोज थे लेकिन बहुत-से स्टूडेंट्स ने एडमिशन कैंसिल करवाए। इसीलिए कैम्पस कॉलेजों में पॉपुलर कोर्सेज में एडमिशन का चांस मिल रहा है।
एसआरसीसी: जनरल कैटेगरी के लिए बीकॉम ऑनर्स फर्स्ट लिस्ट में ही फुल हो गया था। इको ऑनर्स में एडमिशन पांचवीं लिस्ट में भी होंगे। कॉलेज में इको ऑनर्स में 97.375 परसेंट पर चांस है। किरोड़ीमल कॉलेज: इंग्लिश ऑनर्स सैकंड लिस्ट में क्लोज हो गया था। पांचवीं लिस्ट में 0.75 परसेंट की कमी के साथ इंग्लिश ऑनर्स में एडमिशन का फिर से चांस मिल रहा है। जनरल स्टूडेंट्स को 94.75 फीसदी पर एडमिशन मिलेगा। बीकॉम ऑनर्स में एडमिशन थर्ड लिस्ट में क्लोज थे, फोर्थ में एडमिशन ओपन हुए और पांचवीं लिस्ट में भी चांस है। बीकॉम ऑनर्स की कटऑफ 96.25 है। बीकॉम में एडमिशन सैकंड लिस्ट में क्लोज थे। पांचवीं लिस्ट में बीकॉम में 0.25 की कमी के साथ 95.75 फीसदी पर, जबकि ईको ऑनर्स में जनरल कैटेगरी के लिए 96 परसेंट पर एडमिशन ओपन हैं।
गार्गी कॉलेज: साइंस कोर्सेज में एडमिशन रीओपन हुए हैं। बीएससी फिजिकल साइंस में सैकंड लिस्ट में ही एडमिशन फुल हो गए थे, लेकिन पांचवीं लिस्ट में 5.33 परसेंट की कमी के साथ इस कोर्स में एडमिशन का फिर से चांस है। इस कोर्स में 82 परसेंट पर एडमिशन ओपन हैं। फिजिक्स ऑनर्स में 94.33 फीसदी के साथ एडमिशन रीओपन हैं। बीकॉम कोर्स में 94.25 फीसदी पर एडमिशन का चांस है।
रामजस कॉलेज: जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को कई पॉपुलर कोर्सेज में एडमिशन का चांस है। बीए कोर्स में 89.5, इको ऑनर्स में 96, इंग्लिश ऑनर्स में 94.75, हिस्ट्री ऑनर्स में 93.25, मैथ्स में 95, फि जिक्स ऑनर्स में 95.33 और बीएससी फिजिकल साइंस कोर्स में 89 परसेंट पर एडमिशन का चांस है।
हिंदू कॉलेज: पांचवीं लिस्ट में भी कॉमर्स कोर्सेज में एडमिशन का चांस है। बीकॉम ऑनर्स की कटऑफ 96.75 और इको ऑनर्स कोर्स की लिस्ट 96.75 फीसदी है। बीए कोर्स में 93.75, फिलॉसफी 91.75, कैमिस्ट्री ऑनर्स में 95.66, मैथ्स में 96, फि जिक्स में 96, स्टैटिक्स ऑनर्स में 96.25, बीएससी फिजिकल साइंस विद् इलेक्ट्रॉनिक्स ऑप्शन में 92 परसेंट पर एडमिशन का चांस है।
मिरांडा हाउस: बीए कोर्स की कटऑफ दो परसेंट कम होकर 90.25 है। फिलॉसफी ऑनर्स की लिस्ट भी दो परसेंट कम होकर 88.5 है। पॉलिटिकल साइंस में 95.75, संस्कृत ऑनर्स की कटऑफ चार फीसदी कम हुई। बॉटनी में 93 और बीएससी फिजिकल साइंस में 91.67 परसेंट पर चांस है। रामलाल आनंद कॉलेज: जनरल कैटेगरी में बीकॉम कोर्सेज की कटऑफ लिस्ट में एक परसेंट की कमी हुई है। बीकॉम ऑनर्स में 94.5 और बीकॉम में 93.5 परसेंट पर चांस है। हिंदी पत्रकारिता कोर्स की कटऑफ में 85, कंप्यूटर साइंस में 91.25, स्टैटिक्स ऑनर्स में 93, जियोलॉजी में 90.33, बीए में 83 फीसदी पर एडमिशन का चांस है।