
Eden garden kolkata
नई दिल्ली। पाकिस्तान के धर्मशाला में मैच नहीं खेलने के विरोध के चलते आईसीसी ने बुधवार को भारत-पाक मैच का वैन्यू बदल दिया। अब यह मुकाबला कोलकाता के मशहूर क्रिकेट ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला जाएगा। ईडन गार्डन भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है। इसकी मैदान की दर्शक क्षमता 66 हजार के करीब है। लेकिन भीड़ के बर्ताव के मामले में इस मैदान का इतिहास कुछ अच्छा नहीं है। भीड़ के बर्ताव के चलते कई बार ईडन में खेल को रोकना पड़ा है। पहली बार इसकी शुरुआत 1946 में हुई थी।
आइये हम आपको बताते है कि भीड़ के खराब बर्ताव के चलते कब-कब ईडन गार्डन में मैंचों में बाधा आई थी।
1. पहली बार इसकी शुरुआत 1946 में हुई। उस समय टॉप फॉर्म में चल रहे मुश्ताक अली को ऑस्ट्रेलियन सर्विसेज़ इलेवन के खिलाफ़ एक अनौपचारिक टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। उस दौरान भीड़ ने मुश्ताक के समर्थन में जबरदस्त प्रदर्शन किया। भीड़ ने कहा मुश्ताक नहीं तो मैच नहीं। इसके बाद चयनकर्ताओं को मुश्ताक को खेलने के लिए वापस टीम में शामिल किया गया।
2.इसके बाद 1996 में वर्ल्ड कप सेमी फ़ाइनल में श्रीलंका के खिलाफ़ सचिन के आउट होते ही टीम इंडिया लगातार अपने विकेट गंवाती गई। फटाफट विकेट गिरने और हार तय होने के बाद भीड़ बेकाबू हुई और मैदान पर बोतलें इत्यादि फेंकने शुरु कर दिया था। भीड़ ने आगे का मैच पूरा नहीं होने दिया और श्रीलंका की टीम को विजयी घोषित करना पड़ा।
3. 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ रन लेत समय सचिन तेदुलकर के सामने शोएब अख्तर के आने से सचिन रन आउट हुए और भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस ने मैदान खाली करवाया और फिर खाली मैदान में आगे का टेस्ट मैच खेला गया।
4. 2005 में सौरव गांगुली और ग्रेग चैपल विवाद के बाद, बोर्ड ने सौरव गांगुली से न सिर्फ़ कप्तानी छीनी, बल्कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया। ईडन गार्डन्स के दर्शकों ने इसका बदला दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ चौथे वनडे में प्रोटियाज़ को सपोर्ट कर के लिया। इसके बाद उस समय टीम इंडिया के कोच ग्रेग चैपल ने फ़ेन्स की तरफ़ अभद्र इशारा भी किया। मैच दक्षिण अफ्रीका ने 10 विकेट से जीता।
5. इसके अलावा भी भीड़ की वजह से नहीं लेकिन स्टेडियम समय पर तैयार न करने को लेकर ईडन गार्डन को एक और झटका लगा। 2011 में भारत इंग्लैंड मैच के दौरान 27 फ़रवरी को स्टेडियम समय पर तैयार न होने की बात कह आईसीसी ने मैच कोलकाता से हटाकर बेंगलुरु को दे दिया। ईडन गार्डन्स के लिए ये बड़ा झटका था।
Published on:
10 Mar 2016 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
