18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडिया की पहली पारी 316 पर सिमटी, न्यूजीलैंड को लगे दो शुरुआती झटके

न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर खेले जा रहे अपने 250वें घरेलू टेस्ट की पहली पारी में टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 316 रन बनाए

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Oct 01, 2016

Wriddhiman Saha

Wriddhiman Saha

कोलकाता। न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर खेले जा रहे अपने 250वें घरेलू टेस्ट की पहली पारी में टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 316 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम को एक रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट कर बड़ा झटका दे डाला तो भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे ओपनर मार्टिन गुप्टिल को 13 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ा दी। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं। हैनरी निकोल्स 1 और रॉस टेलर 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इससे पहले 316 रन के स्कोर पर भारत की पहली पारी खत्म हुई। ऋद्धिमान साहा (54) नाबाद लौटे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अद्र्धशतक छक्के के साथ पूरा किया। आज सुबह दूसरे दिन टीम इंडिया का आठवां विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में गिरा। जडेजा ने 14 रन बनाए, जबकि नौवां विकेट भुवनेश्वर कुमार (5) और अंतिम विकेट मोहम्मद शमी (14) का रहा। जडेजा-साहा के बीच आठवें विकेट के लिए 41 और साहा-शमी के बीच अंतिम विकेट के लिए 35 रन की भागेदारी हुई। इन साझेदारियों से ही भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचा।

जडेजा और शमी को वैगनर ने हैनरी के हाथों कैच कराकर पवेलियन लौटाया वहीं भुवनेश्वर कुमार को बोल्ट ने पगबाधा आउट किया। कल पहले दिन खराब रोशनी के कारण खेल 4 ओवर पहले ही रोकना पड़ा था। पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से चेतेश्वर पुजारा (87 रन) और अजिंक्य रहाणे (77) टॉप स्कोरर रहे। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी को 3, जीतन पटेल, ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर ने 2-2 विकेट, जबकि मिचेल सैंटनर को एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।

ये भी पढ़ें

image