
kumar sangakkara
नई दिल्ली। श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने भले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनके बल्ले ने आग उगलना अभी बंद नहीं किया है। इंग्लैंड के ओवल मैदान पर सर्रे के लिए खेलते हुए संगाकारा ने 138 गेंदों पर 166 रनों की विस्फोटक पारी खेली और टीम का स्कोर 300 रनों तक पहुंचाया।
संगाकारा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने अपनी पारी में 13 चौको और 1 छक्के की मदद से शतकीय पारी खेली। स्टीव डेविस के तीसरे ओवर में ही आउट हो जाने के चलते संगाकारा के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई और उन्होंने इसे खूब निभाया भी। संगाकारा ने 50वें ओवर तक मैदान पर रहे।
उनकी इस पारी ने एक बार फिर उनके फैंस का दिल खुश कर दिया। गौरतलब है कि संगाकारा ने हाल ही में भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के बाद संन्यास ले लिया था।
संगाकारा ने श्रीलंका के लिए 134 टेस्ट मैच खेलें हैं, जिसमें उन्होंने 12,400 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में भी उन्होनें 14,234 रन बनाए हैं।
Published on:
08 Sept 2015 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
