17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस कप्तान के नेतृत्व में भारत ने जीती थी पहली टेस्ट सीरीज

लाला अमरनाथ ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया था

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Sep 11, 2016

Lala Amarnath

Lala Amarnath

नई दिल्ली। लाला अमरनाथ का नाम दिग्गज भारतीय खिलाडिय़ों में शूमार किया जाता है। टीम इंडिया की ओर से टेस्ट में शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज थे। उनका जन्म 11 सितंबर, 1911 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था। उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया था। हम आपको बताते हैं उनके बारे में पांच अहम बातें।

1. भारत के लिए टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे लाला अमरनाथ। उन्होंने यह शतक इंग्लैंड के खिलाफ बांबे (अब मुंबई) में खेले गए मैच में लगाया था। इस मैच में उन्होंने 118 रन बनाए थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर में यह इकलौता शतक लगाया था।

2. वर्ष 1936 में जब भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी तो लाला अमरनाथ को वापस भारत भेज दिया गया था। उनपर अनुशासनहीनता का आरोप लगा था। अमरनाथ और उनके साथियों का कहना था कि उन्हें वापस भेजने के पीछे षडयंत्र रचा गया था। इसके बाद टीम में वापसी के लिए उन्हें 12 साल इंतजार करना पड़ा था। लेकिन, उन्होंने इस दौरान संयम नहीं खोया और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते रहे। आखिरकार चयनकर्ताओं को उन्हें टीम में लेना ही पड़ा।

3. स्वतंत्र भारत के वह पहले कप्तान थे। अपने 24 टेस्ट मैचों के करियर में उन्होंने 1 शतक और चार अर्धशत लगाए थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 45 विकेट भी लिए थे। यही नहीं, उन्होंने प्रथम श्रेणी के 186 मैच खेले। इन मैचों में उन्होंने 10 हजार से अधिक रन बनाए थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 463 विकेट भी हैं।

4. वर्ष 1947 में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट मैच खेला गया था। ऐतिहासिक रूप से लाला अमरनाथ के लिए यह अहम मैच था क्योंकि वह इकलौते ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमेन को हिट विकेट आउट किया था। ब्रैडमेन अपने करियर महज एक बार ही हिटविकेट आउट हुए थे।

5. लाला अमरनाथ की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने पहली टेस्ट सीरीज जीती थी। 1952 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की यह सीरीज भारत ने 2-1 से जीती थी। पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई इस सीरीज से पहले भारत ने 8 घरेलू श्रंख्लाएं खेली थी जिसमें से सात में उसे हार का मुंह देखना पड़ा था।

ये भी पढ़ें

image