
गलती करने के बाद भी ज्यादातर पति पत्नियों से सॉरी नहीं बोलते। उनका ईगो आड़े आ जाता है। वे सॉरी बोलना तो चाहते हैं, लेकिन बोल नहीं पाते। ऐसे में रिश्ते में बेवजह तनाव बढ़ता रहता है। आप भी किसी सिचुएशन में फंस गए हैं, तो इस तरह बोल सकते हैं सॉरी...
फूल ले आएं
कोई भी मन-मुटाव होने के बाद बाजार जाएं और फूलों का बंच ले आएं। मौका देख पत्नी को गिफ्ट करें। फूल देखते ही उनके चेहरे पर हंसी आ जाएगी और तब प्यार से बोलें- गलती हो गई, माफ कर दो ना।
कुकिंग करे... सलाद काटें
लड़ाई होने के बाद पत्नी को शांत करने के लिए उनके लिए कोई सूप बनाएं या फिर सलाद काटें। रेसिपी बनानी आती है, तो बिना पत्नी को बताए, पकाकर टेबल पर सजा दें। उसी के साथ एक सॉरी नोट छुपा दें। इससे पत्नी खुश भी हो जाएगी और आपका मेल ईगो भी हर्ट नहीं होगा। बिना बोले आप सॉरी कह देंगे।
शाम को बाहर ले जाएं
लड़ाई-झगड़े के बाद कहीं बाहर घूमने जाएं। उन्हें उनकी सहेलियों से मिलाने ले जाएं। शाम को किसी अच्छे होटल में खाना खिलाएं। वहीं खाने की टेबल पर वेटर से चुपचाप उनकी प्लेट के नीचे सॉरी लिखवाकर रखवा दें।
सरप्राइज सॉरी
अचानक से उनके लिए कोई गिफ्ट ला दें। प्यार से लगाकर बोलें- तुम मेरी लाइफ हो। गलती हो जात। अब भूल भी जाओ। यह सॉरी बोलने जैसा ही है। इससे आप लाइट फील करेंगे और पत्नी माफ भी कर देगी।
कल कर लेना झगड़ा
छोटी-छोटी बातों पर पति-पत्नी में बातचीत बंद हो जाया करती है। यकीन मानिए रूठे साथी को मनाने का मजा ही कुछ और है। थोड़ा चैलेंजिंग है पर दिल से मनाएंगे तो दोनों को अच्छा लगेगा। बातचीत शुरू करें और धीरे से बोल दीजिए-सॉरी यार, कल कर लेना झगड़ा।
सॉरी बोला नहीं तो क्या
दिल से पछतावा दिखाएं कि आपने गलती की। अगर ऐसा करेंगे, पत्नी आपको सॉरी बोलने के लिए बाध्य नहीं करेगी। अपने व्यवहार में चेंज लाएं। अपनी तरफ से ऐसा करें कि पत्नी को लगे कि आपको अपनी गलती का पछतावा है। अपने ईगो को ताक पर रखकर यह बोलें- गलती हो गई, जाने दो ना।
समुद्र किनारे ले जाएं
आपकी गलती के कारण किसी बात पर पत्नी का मूड बहुत खराब हो और आप किसी भी तरह से सॉरी नहीं बोल पा रहे हैं, तो पत्नी सामान खरीदने के बहाने समुद्र्र किनारे ले जाएं। वहां रेत पर दिल बनाकर सॉरी लिखें। यकीन मानिए पत्नी का गुस्सा छू-मंतर हो जाएगा।
Published on:
03 Apr 2015 07:17 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
