12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान के कमान छोड़ने पर आखिर क्रिकेट के भगवान ने क्या कहा

धोनी के एकदिवसीय और टी 20 टीम की कप्तानी छोड़ने के फैसले पर सचिन ने कहा कि यह उनकी सफल कप्तानी का जश्न मनाने और उनके फैसले का सम्मान करने का दिन है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shruti Mishra

Jan 05, 2017

sachin-dhoni

sachin-dhoni

जानिए भारतीय क्रिकेट के सफल कप्तान के कमान छोड़ने पर आखिर क्रिकेट के भगवान ने क्या कहा

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एकदिवसीय और टी 20 टीम की कप्तानी छोड़ने के फैसले पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह दिन धोनी के सफल करियर का जश्न मनाने और उनके फैसले का सम्मान करने का है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को कैप्टन कूल धोनी ने भारत के सीमित ओवरों के कप्तान का पद छोड़कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। बीसीसीआई ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। इसी के साथ धोनी के शानदार नेतृत्व के दौर का भी अंत हो गया। गौरतलब है कि उन्होंने 30 दिसंबर 2014 को टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया था।

इस मौके पर तेंदुलकर ने धोनी को उनके शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी। अपने बधाई संदेश में सचिन ने कहा कि धोनी को टी20 और एकदिवसीय विश्व कप में सफलता हासिल कराने वाले भारत के कप्तान के रूप में शानदार करियर की बधाई। मैंने उन्हें आक्रामक खिलाड़ी से सटीक एवं निणार्यक कप्तान के रूप में उभरते देखा है। यह उनकी सफल कप्तानी का जश्न मनाने और उनके फैसले का सम्मान करने का दिन है।

कप्तान के रूप में धोनी का रिकॉर्ड शानदार रहा है। सर्वाधिक एकदिवसीय मैचों में कप्तानी के मामले में रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) और स्टीफन फ्लेमिंग (न्यू जीलैंड) के बाद धोनी तीसरे नंबर पर हैं। धोनी ने 199 ​एकदिवसीय और 72 टी20 मैचों में कप्तानी की है। 199 ए​कदिवसीय मैचों में से धोनी ने 110 में जीत दिलाई जबकि 74 मैचों में उन्हें हार का सामना किया। चार मुकाबले टाई रहे और 11 का कोई रिजल्ट नहीं निकला। उनकी कप्तानी में टीम की जीत का औसत 59.57 रहा।

ये भी पढ़ें

image