ह्यूस्टन। अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेस्सी के रिकॉर्ड गोल के साथ टीम कोपा अमरीका फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अमरीका को 4-0 से हराकर फाइनल में पहुंच गई है।
फ्री किक पर गोल करने के साथ ही मेस्सी अर्जेंटीना की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। पांच बार दुनिया के साल के बेस्ट खिलाड़ी रहे मेस्सी ने तीसरे ही मिनट में एजेक्वेल लावेजी के गोल में मदद करके अर्जेंटीना को बढ़त दिलाई।
उन्होंने इसके बाद फ्री किक पर गोल दागते हुए अर्जेंटीना की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। मेस्सी के नाम पर नेशनल टीम के लिए 55 गोल दर्ज हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने चौथे गोल में भी मदद करके टीम की 4-0 से जीत सुनिश्चित की। मेस्सी ने कहा, जब हम यहां आए थे तो हमारा लक्ष्य एक और फाइनल में जगह बनाना था और हम ऐसा करने में सफल रहे। हमने पहले दिन से ही शानदार खेल दिखाया और हम इसके हकदार थे।
अर्जेंटीना की टीम फाइनल में 1993 में कोपा अमेरिका का खिताब जीतने के बाद पहला बड़ा खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। टीम अगर फाइनल में जीत दर्ज करती है तो 2005 में मेस्सी के डेब्यू के बाद यह उनका पहला खिताब होगा। फाइनल में अर्जेंटीना की भिड़ंत चिली और कोलंबिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से रविवार को न्यूजर्सी के ईस्ट रदरफोर्ड में होगी।