14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस वजह से अकेला हो जाता है इंसान, वैज्ञानिकों ने लगाया पता

 हाल ही में हुए एक शोध में अब बताया गया है कि अकेलेपन की वजह आनुवंशिक होती है। 

2 min read
Google source verification

image

Deepika Sharma

Sep 23, 2016

alone

alone

वॉशिंगटन। इंसान क्यों एकाकीपन महसूस करता है, वैज्ञानिक लंबे वक्त से इस बात का पता लगाने में जुटे थे। हाल ही में हुए एक शोध में अब बताया गया है कि अकेलेपन की वजह आनुवंशिक होती है। इंसान के पैदा होती ही उसके साथ एकाकीपन का एहसास भी जुड़ जाता है या यों कहें कि वो तन्हाई वाले जीन के साथ ही पैदा होता है। मनोचिकित्सकों का मानना है कि इस शोध से अकेलेपन से घिरे लोगों को समझने और उनके इलाज में मदद मिलेगी।

Image result

शोधकर्ताओं का कहना है कि अकेलापन इंसान के लिए मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सबब बन जाता है। कैलिफॉर्निया के सैन डिएगो की मनोचिकित्सक अब्राहम पामर कहती हैं कि एक ही परिवार में रहने वाले दो व्यक्तियों में से एक तो सामाजिक संरचना के साथ घुल-मिल जाता है जबकि वहीं दूसरा समाज और परिवार से कटकर इतना एकाकी हो जाता है कि उसे किसी से कोई मतलब ही नहीं रहता। इसी बात को समझने के लिए हमने यह शोध किया है।

10 हजार लोगों पर किया गया यह शोध

अमरीका के 10,760 लोगों पर यह शोध किया गया। शोध में 50 साल तक के उम्र वाले लोगों को शामिल किया गया। इन सभी में आनुवंशिकी और अकेलापन का अध्ययन किया गया और पाया गया कि 14 से 27 फीसदी तन्हाई की वजह आनुवंसिक है। इस शोध में भाग लेने वालों से पूछा गया कि उन्हें किस वक्त अपने साथी की सबसे ज्यादा जरूरत महसूस होती है। कब सबसे ज्यादा एकाकीपन महसूस करते हैं। इस शोध में भाग लने वाले लोगों का डीएनए परीक्षण भी किया गया। शोधकर्ताओं ने पाया कि एकाकीपन के लक्षण मनोविक्षुब्धता और डिप्रेशन के लक्षणों के साथ जुड़ी हुई है