19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैडोना को फिर हुआ LOVE, जानिए कौन है उनका नया प्रेमी

आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि मैडोना को जिस मॉडल से प्यार हुआ है, वह उम्र में मैडाना से 32 साल छोटा है..

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Mar 28, 2016

madonna

madonna

लंदन। मशहूर पॉप स्टार मैडोना इन दिनों एक मॉडल के प्यार में डूबी बताई जा रही हैं। लेकिन आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि मैडोना को जिस मॉडल से प्यार हुआ है, वह उम्र में मैडाना से 32 साल छोटा है। जी हां, वह मॉडल मात्र 25 साल का है। कहा जा रहा है कि मैडोना को उसकी संगत में बहुत सुकून मिल रहा है। मैडोना इस वक्त पूव पति गाई रिची से बेटे रोक्को की कस्टडी पाने के लिए अदालत के चक्कर काट रही हैं।

वेबसाइट मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, मैडोना (57) इस मुश्किल भरे समय में मॉडल अबूबाकर सौमाहोरो के साथ काफी वक्त बिता रही हैं। अबूबाकर हैरोड्स में एक शॉप असिस्टेंट हैं। मैडोना के दोस्तों का कहना है कि दोनों की मुलाकात पिछले साल नवंबर में एक पार्टी में एक साझा दोस्त ने करवाई थी। इस मुलाकात के चंद सप्ताह बाद ही अबूबाकर यहां मैडोना से उनके घर मिलने आए थे।

अबूबाकर आइवरी कोस्ट के रहने वाले हैं और दोस्तों के बीच ब्रुकलिन नाम से जाने जाते हैं। बताया गया कि मैडोना के रिबेल हार्ट टूर के दौरान वह दक्षिण अमेरिका में उनके साथ ही थे। मैडोनो के प्रवक्ता ने हालांकि उनके इस नए रिश्ते के बारे में कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें

image