लंदन। मशहूर पॉप स्टार मैडोना इन दिनों एक मॉडल के प्यार में डूबी बताई जा रही हैं। लेकिन आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि मैडोना को जिस मॉडल से प्यार हुआ है, वह उम्र में मैडाना से 32 साल छोटा है। जी हां, वह मॉडल मात्र 25 साल का है। कहा जा रहा है कि मैडोना को उसकी संगत में बहुत सुकून मिल रहा है। मैडोना इस वक्त पूव पति गाई रिची से बेटे रोक्को की कस्टडी पाने के लिए अदालत के चक्कर काट रही हैं।