
भारत-ए
टीम में शामिल किए गए मंदीप रविवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए फील्डिंग करते नजर आए।
मैच के 32वें ओवर में मंदीप प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी एडीले की जर्सी पहनकर
मैदान में उतरे। मंदीप मांसपेशियों के खिंचाव के कारण मैदान से बाहर गए डी कोक के
स्थानापन्न के रूप में उतरे। इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम के विडियो विश्लेषक
कोएत्र्जन तक को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज माथोकोजिसी शेजी की जगह फील्डिंग करने
उतरना पड़ा। कोएत्र्जन ने शानदार फील्डिंग की, जिसके लिए कमेंट्री कर रहे सुनील
गावस्कर ने भी उनकी तारीफ की।
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर भी अपना
अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने से पहले पाकिस्तान की ओर से मैदान में फील्डिंग करने
उतरे थे। एक प्रदर्शनी मैच में सचिन ने पाकिस्तान की ओर से लगभग 25 मिनट तक
फील्डिंग की थी। इस मैच के दो साल बाद सचिन ने नेशनल टीम में जगह बनाई थी। वहीं
मंदीप सिंह को भी अभी नेशनल टीम में जगह बनानी है। संयोग देखिए कि उस मैच में भी
जीत भारत के हाथ लगी थी और रविवार को भी बाजी भारत ने मारी।