21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

28 साल पहले जो सचिन ने किया वो इस भारतीय ने फिर से दोहराया

भारत-ए टीम में शामिल किए गए मंदीप रविवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए फील्डिंग करते नजर आए

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shakti Singh

Aug 10, 2015

mandeep singh

mandeep singh

चेन्नई। भारत ए और
दक्षिण अफ्रीका ए के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच के दौरान एक दिलचस्प नजारा
देखने को मिला। भारतीय बल्लेबाज मंदीप सिंह विपक्षी टीम की जर्सी पहनकर मैदान में
उतरे। इसके साथ ही मंदीप ने सचिन तेंदुलकर के कारनामे को दोहरा दिया।




भारत-ए
टीम में शामिल किए गए मंदीप रविवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए फील्डिंग करते नजर आए।
मैच के 32वें ओवर में मंदीप प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी एडीले की जर्सी पहनकर
मैदान में उतरे। मंदीप मांसपेशियों के खिंचाव के कारण मैदान से बाहर गए डी कोक के
स्थानापन्न के रूप में उतरे। इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम के विडियो विश्लेषक
कोएत्र्जन तक को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज माथोकोजिसी शेजी की जगह फील्डिंग करने
उतरना पड़ा। कोएत्र्जन ने शानदार फील्डिंग की, जिसके लिए कमेंट्री कर रहे सुनील
गावस्कर ने भी उनकी तारीफ की।



गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर भी अपना
अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने से पहले पाकिस्तान की ओर से मैदान में फील्डिंग करने
उतरे थे। एक प्रदर्शनी मैच में सचिन ने पाकिस्तान की ओर से लगभग 25 मिनट तक
फील्डिंग की थी। इस मैच के दो साल बाद सचिन ने नेशनल टीम में जगह बनाई थी। वहीं
मंदीप सिंह को भी अभी नेशनल टीम में जगह बनानी है। संयोग देखिए कि उस मैच में भी
जीत भारत के हाथ लगी थी और रविवार को भी बाजी भारत ने मारी।

ये भी पढ़ें

image