एमएस धौनी के ऊपर बनी मूवी तो आपने देखी ही होगी, कैसे देर से पता लगने के
कारण महेंद्र सिंह धौनी रातभर सफर करने के बावजूद अपने करियर के पहले दलीप
ट्रॉफी मैच में नहीं खेल पाए थे। ठीक वैसी ही स्थिति अब मनीष पांडे की भी बन गई है। मनीष रात भर सफर करके मुंबई पहुंचेंगे, लेकिन मनीष के सामने भी मुश्किलें कम नहीं है। ऐसे में कब पहुंचेंगे और कब सोएंगे और कैसे खेलेंगे मनीष पांडे?