17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मार्केट में छह कंपनियों का एमकैप 39 हजार करोड़ घटा

शेयर बाजार की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (एमकैप) सप्ताहांत पर 39,002.72 करोड़ रुपए घट गया। गत सप्ताह सबसे अधिक घाटा बाजार पूंजीकरण में शीर्ष में रहने वाली सूचना प्रौद्योगिक क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस को हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

image

umanath singh

Jan 08, 2017

market cap

market cap

मुंबई. शेयर बाजार की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (एमकैप) सप्ताहांत पर 39,002.72 करोड़ रुपए घट गया। गत सप्ताह सबसे अधिक घाटा बाजार पूंजीकरण में शीर्ष में रहने वाली सूचना प्रौद्योगिक क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस को हुआ। टीसीएस का एमकैप 15,438.31 करोड़ रुपए घटकर 4,49,966.92 करोड़ रुपए पर आ गया। इसके बाद इंफोसिस का एम कैप 9,015.51 करोड़ रुपए लुढ़ककर 2,23,136.69 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का 6,387.88 करोड़ रुपए गिरकर 1,93,720.89 करोड़ रुपए, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का 2,949.86 करोड़ घटकर 1,90925.50 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक का 2,810.91 करोड़ फिसलकर 3,04,907.24 करोड़ रुपए तथा रिलांयस इंडस्ट्रीज का 2,400.25 करोड़ रुपए घटकर 3,47,940.18 करोड़ रुपए रह गया।

ओएनजीसी को सबसे अधिक मुनाफा

आलोच्य सप्ताह में शेष चार कंपनियों का संयुक्त एमकैप 21,131.58 करोड़ रुपए बढ़ा। इन कंपनियों में सबसे अधिक मुनाफा ओएनजीसी को हुआ, जिसका बाजार पूंजीकरण 14,116.56 करोड़ रुपए चढ़कर 2,59,808.85 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके बाद कोल इंडिया का एमकैप 3,569.26 करोड़ रुपए उछलकर 1,89,791.54 करोड़ रुपए, आईटीसी का 2,060.63 करोड़ रुपए चढ़कर 2,94,124.85 करोड़ रुपए और हिदुस्तान यूनिलिवर का 1,385.13 करोड़ रुपए की तेजी से 1,80,219.15 करोड़ रुपए हो गया। समीक्षाधीन सप्ताह में बाजार पूंजीकरण में टीसीएस शीर्ष पर रहा। उसके बाद क्रमश: आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, ओएनजीसी, इंफोसिस, एचडीएफसी, एसबीआई, सीआईएल तथा एचयूएल का स्थान रहा।