24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महान फुटबॉलर माराडोना ने गर्लफ्रेंड संग देखा डेविस कप मैच

डेविस कप फाइनल के पहले दिन क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच मैच को देखने के लिए माराडोना और उनकी गर्लफ्रेंड भी स्टेडियम में मौजूद रहीं। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

atul tiwari

Nov 26, 2016

davis cup final

diego maradona in davis cup final

जागरेब. विश्व कप विजेता टीम के कप्तान अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना शुक्रवार को अपनी टेनिस टीम का समर्थन करने पहुंचे जहां डेविस कप के खिताबी मुकाबले के पहले दिन क्रोएशिया और अर्जेटीना ने एक-एक एकल मैच जीतकर दिन की समाप्ति की। क्रोएशिया की ओर से पूर्व यूएस ओपन चैंपियन मारिन सिलिच ने पहले एकल मैच में फेडरिको डेलबोनिस को तीन घंटे 30 मिनट के कड़े संघर्ष में 6-3, 7-5, 3-6, 1-6, 6-2 से हराया।

56 वर्षीय माराडोना गर्लफ्रेंड के साथ अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने उस समय पहुुंचे जब क्रोएशिया की टीम मुकाबले में 1-0 से आगे थीं। इसके बाद अर्जेटीना का जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने इवो कार्लोविच को 6-4, 6-7, 6-3, 7-5 से हराते हुए मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ला दिया। 28 वर्षीय पोत्रो इससे पहले 2009 और 2011 में स्पेन के खिलाफ फाइनल में हार चुके हैं। शनिवार को युगल मुकाबला खेला जाएगा जहां क्रोएशिया की ओर से युगल मुकाबले में इवान डोडिग और फ्रांको स्कूगोर उतरेंगे जबकि अर्जेटीना की तरफ से लियोनाड्रो माएर और गुइडो पेला उतरेंगे। रविवार को उलट एकल मैच खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें

image