जागरेब. विश्व कप विजेता टीम के कप्तान अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना शुक्रवार को अपनी टेनिस टीम का समर्थन करने पहुंचे जहां डेविस कप के खिताबी मुकाबले के पहले दिन क्रोएशिया और अर्जेटीना ने एक-एक एकल मैच जीतकर दिन की समाप्ति की। क्रोएशिया की ओर से पूर्व यूएस ओपन चैंपियन मारिन सिलिच ने पहले एकल मैच में फेडरिको डेलबोनिस को तीन घंटे 30 मिनट के कड़े संघर्ष में 6-3, 7-5, 3-6, 1-6, 6-2 से हराया।