
जी हां यह घटना दिल्ली के बादली और खानपुर की है। जहां से दो फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार किए गए हैं। ये आरोपीत डॉक्टर बीस लाख रुपये में एमबीबीएस की डिग्री बेचते पकड़े गए हैं।
एक अखबार की खबर के मुताबिक यह सूचना क्राइम ब्रांच को दिए जाने के बाद, हरकत में आते हुए क्राइम ब्रांच ने इन डॉक्टरों का स्टिंग ऑपरेशन कर गिरफ्तार कर लिया। इन डॉक्टरों की पहचान मनोज कुमार साहू और भूपेश विश्वास के रुप में कि गई है।
ऑपरेशन के दौरान इन डॉक्टरों ने एमबीबीएस की डिग्री की किमत 20 लाख रुपए रखी और तोल मोल के बाद वे 10 लाख रुपए में ही डिग्री देने के लिए तैयार हो गए। इसी बीच सिविल ड्रेस में आए क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने इन जालसाजों को धर दबोचा।
Published on:
06 Nov 2015 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
