दूसरी ओर पेप गुआर्डिलो की टीम मैनचेस्टर सिटी ने एक गोल से पिछडऩे के बाद मैच ड्रॉ कराया। बोरुसिया मोनचेंगग्लाडबाक के साथ सिटी ने 1-1 से ड्रॉ खेला। मैच के 23वें मिनट में ग्लैडबाक के फुटबॉलर राफेल ने गोल दागकर अपनी टीम को आगे कर दिया। लेकिन ब्रेक से पहले डेविड सिल्वा ने केविन डी ब्रूनी के क्रॉस पर गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।