22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चैंपियंस लीग: बार्सिलोना, मैनचेस्टर सिटी अंतिम-16 में

चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम-16 में बार्सिलोना और मैनचेस्टर सिटी ने जगह बना ली है। बीमारी से ठीक होकर वापसी करते हुए मेसी ने बार्सिलोना की ओर से दो गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

atul tiwari

Nov 24, 2016

messi

messi

पेरिस. अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के डबल धमाके से बार्सिलोना ने चैंपियंस लीग के अंतिम-16 में जगह बना ली है। बार्सिलोना के अलावा मैनचेस्टर सिटी ने भी नॉकआउट राउंड में जगह पक्की कर ली है। बार्सिलोना ने बुधवार को खेले गए मैच में सेल्टिक को 2-0 से हराया।

बीमारी से ठीक होकर मैदान पर वापसी करने वाले मेसी ने सेल्टिक पार्क में खेले गए मैच में अपनी टीम की ओर से दोनों गोल दागे। दूसरा गोल मेसी ने पेनल्टी स्पॉट पर किया। इस जीत के साथ पांच बार की यूरोपियन चैंपियन बार्सिलोना अपने ग्रुप-सी में शीर्ष पर रहते हुए अंतिम-16 में जगह बनाई।

दूसरी ओर पेप गुआर्डिलो की टीम मैनचेस्टर सिटी ने एक गोल से पिछडऩे के बाद मैच ड्रॉ कराया। बोरुसिया मोनचेंगग्लाडबाक के साथ सिटी ने 1-1 से ड्रॉ खेला। मैच के 23वें मिनट में ग्लैडबाक के फुटबॉलर राफेल ने गोल दागकर अपनी टीम को आगे कर दिया। लेकिन ब्रेक से पहले डेविड सिल्वा ने केविन डी ब्रूनी के क्रॉस पर गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

फ्रेंच चैंपियन पेरिस सैंट जर्मेन को ग्रुप-ए में आर्सेनल के साथ 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा। एक अन्य मैच में बायर्न म्यूनिख को रोस्तोव के हाथों सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा। रोस्तोव ने 3-2 से म्यूनिख को शिकस्त दी।

ये भी पढ़ें

image