इस खबर में है 6435 नौकरियों का पिटारा, पढ़ें और कर दें अप्लाई
दुनिया का एक देश ग्रीस भले ही भयंकर मंदी के दौर से
गुजर रहा है लेकिन अपने देश में इसका खास असर नहीं है। इस
समय देशभर में सरकारी और निजी क्षेत्र में बंपर नौकरियां निकली हैं।
दुनिया का एक देश ग्रीस भले ही भयंकर मंदी के दौर से गुजर रहा है लेकिन अपने देश में इसका खास असर नहीं है। इस समय देशभर में सरकारी और निजी क्षेत्र में बंपर नौकरियां निकली हैं।
यहां हम एेसी ही कुछ नौकरियों के बारे में आपको बता रहे हैं। खबर में 6000 से ज्यादा नौकरियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। आपको बस करना इतना है कि खबर पर क्लिक कीजिए, हर नौकरी वाले संस्थान में उसका लिंक भी दिया जा रहा है, उस पर क्लिक करें और उसे ठीक से पढ़ कर अप्लाई कर दें। इस तरह अलग-अलग जगह नौकरी की जानकारी लेने से आप बच जाएंगे, आपका वक्त बचेगा वो अलग!
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड पद- असिस्टेंट (ग्रेड तृतीय) पद संख्या- कुल 606 पद अंतिम तिथि- 28 जुलाई, 2015 www.orientalinsurance.org.in
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर पद- सहायक प्राध्यापक से लेकर विभिन्न पद पद संख्या - कुल 538 पद अंतिम तिथि- 18 अगस्त, 2015 http://psc.cg.gov.in मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल पद- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पद संख्या- कुल 1519 पद अंतिम तिथि - 24 जुलाई, 2015 http://www.vyapam.nic.in हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पद- स्टाफ नर्स से लेकर विभिन्न पद पद संख्या- कुल 2931 पद अंतिम तिथि- 31 जुलाई, 2015 www.hssc.gov.in
एमसीएल, कोल इंडिया लिमिटेड पद- माइनिंग सर्डार से लेकर विभिन्न पद पद संख्या- कुल 94 पद अंतिम तिथि- 20 जुलाई, 2015 www.mcl.gov.in यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड पद- सहायक पद संख्या - कुल 750 पद अंतिम तिथि- 20 जुलाई, 2015 https://uiic.co.in