हालांकि, रविवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ चल रही वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। फोर्ब्स की इस लिस्ट में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों को जगह मिली है। पहला स्थान गॉल्फर टाइगर वुड्स को दिया गया है। उनकी वैल्यू 194.1 करोड़ आंकी गई। दूसरे नंबर पर गॉल्फर फील मिकेल्सन हैं, जिनकी वैल्यू 181.2 करोड़ है। तीसरे नंबर पर बास्केटबॉल प्लेयर जेम्स लेब्रायन हैं, जिनकी वैल्यू 174.2 करोड़ है। चौथे नंबर पर नामी टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर हैं, जिनकी वैल्यू 174.2 करोड़ है। इसके बाद नंबर आता है माही का, जिनकी वैल्यू 135.4 करोड़ बताई गई। धोनी के बाद इस लिस्ट में क्रमश: ऐथिलीट उसेन बोल्ट, बास्केटबॉल प्लेयर केविन डुरंट, फुटबॉलर रोनाल्डो, गॉल्फर रोली मैक्लरॉय और बॉक्सर मेवेदर को जगह दी गई है।