18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाओमी कैंपबेल नए प्रेमी से छिप-छिपकर मिल रहीं!

इस अभिनेता से छिप-छिपकर मिल रही हैं ये फेमस अभिनेत्री, जानिए क्यों?

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Jul 13, 2017

Naomi Campbell

Naomi Campbell

लंदन। सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल कथित तौर पर कारोबारी लुइस सी.कैमिलेरी को डेट कर रही हैं। वेबसाइट मिरर डॉट कॉ डॉट यूके के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि कैंपबेल (47) अपनी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा बात नहीं करतीं। इस जोड़े को यहां डिनर डेट का आनंद उठाते देखा गया। फिलहाल, कैंपबेल और लुइस (61) लुक-छिपकर ही मिल रहे हैं।

समाचार पत्र 'द सन' ने एक सूत्र के हवाले से बताया, 'नाओमी और लुइस पिछले कई सप्ताह से छिप-छिपकर डेट कर रहे हैं। जब भी यह जोड़ा बाहर होता है, तो एक-दूसरे में खोया रहता है।'

नाओमी अपने संबंध को गुप्त बनाए रखना चाहती हैं और अभी ये दोनों की डेटिंग का शुरुआती चरण है, लेकिन दोनों के बीच प्यार शबाब पर है और इनके करीबी दोस्तों को इसका पता है। लुइस वैश्विक सिगरेट एवं तंबाकू कंपनी 'फिलीप मोरिस इंटरनेशनल' के चेरयरमैन हैं।

ये भी पढ़ें

image