25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब चार्जर नहीं, वाई-फाई से चार्ज कीजिए मोबाइल फोन

पावर ओवर वाई-फाई तकनीक के तहत 30 फुट दूरी से चार्ज हो सकता है मोबाइल फोन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 09, 2015

Charge Mobile phone over WiFi

Charge Mobile phone over WiFi

नई दिल्ली। अब मोबाइल
फोन चार्ज करने के लिए आपको चार्जर अथवा पावर बैंक की जरूरत नहीं पड़ने वाली। अब एक
ऎसी तकनीक आ रही है जिसके तहत आप Wi-Fi से ही आपको फोन चार्ज कर सकेंगे। इस तकनीक
को यूनिवर्सिट ऑफर वॉशिंगटन के वैज्ञानिकों ने इजाद किया है। वैज्ञानिकों ने अपनी
इस अनोखी तकनीक को पावर ओवर वाई-फाई नाम दिया है।



यह भी देखें- लो अब पहनिए गूगल के टच स्क्रीन वाले स्मार्ट कपड़े

30 फुट दूरी से चार्ज होगा
फोन
Power Over Wi-Fi तकनीक के तहत आप अपने फोन को यह तकनीक देने वाली डिवाइस से
30 फुट की दूरी से भी चार्ज कर सकेंगे। इस तकनीक के तहत मोबाइल फोन चार्जर अथवा
पावर बैंक के मुकाबले जल्दी भी चार्ज होगा।


यह भी देखें- अब आप चाहें तो बदल सकता है आपका ब्लड ग्रुप

इस तरह करती है काम
पावर ओवर
वाई-फाई तकनीक
रेडियो फ्रीक्वेंसी तकनीक पर आधारित है। इस तकनीक में यूजेबल
डायरेक्ट करंट को वाय-फाय में बदलकर हवा में फैलाया जाता है। इसके अलावा विशेषतौर
पर तैयार किए गए सॉफ्टवेयर के तहत इस पावर को मोबाइल फोन बैटरी में भेजा जाता है
जिससें वो चार्ज हो जाती है।

ये भी पढ़ें

image