सामान्यतया सेंसर जो सिग्नल पैदा करता है, उसमें वह इंसान की उंगली के इनपुट रिसीव करता है। लेकिन इस नए तरीके से इन सिग्नल्स को किसी अन्य डिवाइस के लिए पासवर्ड के तौर ट्रांसमिट किया जा सकता है। स्मार्टफोन में एंटर किए जाने वाले डेटा को यूजर के शरीर से होते हुए रिसीवर तक भेजा जाता है। यह तरीका बहुत सिक्योर माना गया है। फिलहाल वाई-फाई या ब्लूटूथ जैसी रेडियो वेव से भेजे जाने वाले इस तरह के कोड्स को हैक किया जा सकता है लेकिन शरीर के जरिए भेजे लाने वाले पासवर्ड को हैक नहीं किया सकेगा।