IIT रुड़की: हाईकोर्ट ने दिया निष्कासित स्टूडेंट्स को मौका, दे सकेंगे बैक पेपर
कम मार्क्स लाने की वजह से आईआईटी रुड़की से निकाले गए
73 स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर है। नैनीताल हाईकोर्ट ने सभी स्टूडेंट्स
को बैक पेपर देने की परमिशन दी है।
कम मार्क्स लाने की वजह से आईआईटी रुड़की से निकाले गए 73 स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर है। नैनीताल हाईकोर्ट ने सभी स्टूडेंट्स को बैक पेपर देने की परमिशन दी है। हालांकि इनमें से एक स्टूडेंट कॉलेज प्रशासन ने रद्द कर दिया था क्योंकि इस स्टूडेंट को एक सब्जेक्ट में ग्रेड नहीं दिए गए थे।
ग्रेड मिलने के बाद इस स्टूडेंट का सीजीपीए बढ़ गया जिसके बाद उसके निष्कासन का फैसला रद्द कर दिया गया। पिछले हफ्ते आईआईटी रुड़की ने बीटेक फर्स्ट इयर के अपने 73 स्टूडेंट्स को एग्जाम्स में अच्छा परफॉर्म नहीं करने पर संस्थान से निकाल दिया था। इन स्टूडेंट्स के दो सेमेस्टर में 5 सीजीपीए से कम मार्क्स आए थे। संस्थान के इस फैसले के विरोध में स्टूडेंट्स ने हाईकोर्ट में अपील की थी। इस मुद्दे पर एनएसयूआई और एबीवीपी भी निष्कासित स्टूडेंट्स के सपॉर्ट में उतर आए हैं और संस्थान के फैसले का विरोध कर रहे हैं।