17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें वीडियो: ऐसे भेजा कंदील ने अफरीदी को सेक्सी पैगाम

भारत-पाक मैच से पहले मॉडल एक्ट्रेस कंदील बलोच ने कहा था कि अगर टी20 वर्ल्ड में पाक भारत को हराता तो वह अफरीदी के लिए स्ट्रिप डांस करेगी

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Mar 20, 2016

Qandeel baloch,strip dance,nude dance,pakistani,mo

Qandeel baloch,strip dance,nude dance,pakistani,model,india pakistan match,eden garden,kolkata,Qandeel baloch,controversy statement

नई दिल्ली। भारत-पाक मैच से पहले पाकिस्तानी मॉडल एक्ट्रेस कंदील बलोच ने कहा था कि अगर टी20 वर्ल्ड में पाक भारत को हराता तो वह अफरीदी के लिए स्ट्रिप डांस करेगी। उन्होंने ये कहते हुए सोशल साइट पर एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो काफी उत्तेजक है जिसमें वह कहती हैं कि शाहिद अफरीदी तुम जो बोलोंगे तुम्हें मिलेगा, तुम जो कहोंगे तुम्हे मिलेगा। तुम एक दफा मैच जीता दो, फिर देखना कि कंदील तुम्हारे लिए कैसा स्ट्रिप डांस करती है। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और कंदील ने पाकिस्तान की हार के बाद अफरीदी को खरी-खरी सुनाई।

कंदील ने कहा था अफरीदी से, लियोनी या कैटरीना पर ध्यान मत देना
कंदील वीडियो में ये कहती नजर आ रही हैं कि अफरीदी आप भारत के साथ मैच में किसी पर ध्यान मत देना, चाहे सनी लियोनी हो या कैटरीना कैफ। कंदील बलोच ने आगे कहा कि अफरीदी मेरी जान, भारत के साथ मैच का दिन बहुत बड़ा दिन है और यह सबसे के लिए खास है। भारत के साथ मैच हम सबके लिए खास है। तुम भूल जाओ कि तुम इंडिया के होम ग्राउंड पर हो, तुम भूल जाओ की तुम्हारे आस-पास सनी लियोनी, कैटरीना, करीना हैं। आपके लिए पाकिस्तान में न तो प्यार की कमी है और न हुस्न की है। इसके आगे कंदील कहती हैं कि अफरीदी तुम जो कहोगे वह मैं करूंगी, तुम्हारे लिए बूम-बूम कर के स्ट्रिप डांस करूंगी।



इससे पहले भी किया था वीडियो पोस्ट
कुछ दिन पहले मॉडल कंदील बलोच ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह कह रही थी कि अगर पाकिस्तान भारत को हरा देता है तो अपनी जान पाक टीम के कैप्टन शाहिद अफरीदी को डेडिकेट करते हुए अपने कपड़े उतारकर स्ट्रिप डांस करेंगी। वीडियो में कंदील ने शाहिद से पुरानी नाराजगी भूल जाने की गुजारिश भी की थी। दरअसल, हाल ही में भारत के हाथों पाकिस्तान की हार पर कंदील बलोच ने कहा था कि जब तक यह (शाहिद अफरीदी) पागल पाकिस्तान का कप्तान रहेगा तब तक कुछ नहीं हो सकता। और इस विडियो के पहले कंदील ने एक और विडियो शेयर किया था, जिसमें वह 'हम हैं पाकिस्तानी, हम तो जीतेंगे हां जीतेंगे गाने पर डांस कर रही हैं। बता दें कि इससे पहले भारत की एक मशहूर मॉडल पूनम पांडे ने भी एक बार बोला था कि अगर भारत मैच जीतता है तो वह न्यूड हो जाएंगी।

पीएम मोदी को कहा था चायवाला डार्लिंग
इतना ही नहीं कंदील बलोच ने भारतीय प्रधानमंत्री को चायवाला, डार्लिंग बोलते हुए धमकी भी दी थी। उन्होंने कहा था कि मोदी जी आपका चाय का बिजनेस कैसा चल रहा है? आपका जो चाय का ढाबा है रेलवे स्टेशन के साथ मुझे उम्मीद है कि वो बहुत अच्छा चल रहा होगा। माफ कीजिए मैं नरेंद्र मोदी की बात कर रही हूं, भारत के प्रधानमंत्री। मोदी जी चायवाला मोदी जी मेरे पास आपके लिए एक संदेश है। देखो हम पाकिस्तानी बहुत प्यार करने वाले हैं, बहुत मोहब्बत वाले लोग हैं। हम लोग नफरतों पर विश्वास नहीं करते। तो डार्लिंग मैं यह कहना चाहती हूं कि तुम इंसान के बच्चे बनकर रहो और हमें गुस्सा मत दिलाओ। मैं तुम्हें बता रही हूं जिस दिन हमें गुस्सा आ गया उस दिन कोई नहीं बचेगा।

ये भी पढ़ें

image