15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टी-20 विश्व कप में भारत के बहिष्कार से बचे पीसीबी : अकरम

अकरम ने कहा, टी-20 विश्व कप में न खेलने से हमारे खिलाडिय़ों और पाकिस्तान क्रिकेट को सिर्फ नुकसान ही होगा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Dec 14, 2015

Wasim Akram

Wasim Akram

कराची। पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अगले वर्ष भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारत का बहिष्कार करने से बचने की सलाह दी। अकरम ने यहां पत्रकारों से कहा, टी-20 विश्व कप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा आयोजित प्रतियोगिता है और हमें इसमें हर कीमत पर हिस्सा लेना चाहिए। अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो दीर्घावधि में इसका नुकसान हमें ही होगा।

अकरम ने कहा, टी-20 विश्व कप में न खेलने से हमारे खिलाडिय़ों और पाकिस्तान क्रिकेट को सिर्फ नुकसान ही होगा। अकरम ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला को भारत की मंजूरी मिलने में देरी के कारण हमें अपने अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम को प्रभावित नहीं होने देना चाहिए, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को स्पष्ट जवाब देना चाहिए कि वे पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेंगे या नहीं।

अकरम ने कहा, मुझे लगता है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रंखला खेले जाने पर निर्णय लेने में कुछ ज्यादा ही समय ले लिया, लेकिन अब तक जो नहीं हो सका है वह जल्द ही हो भी सकता है। अकरम ने आगे कहा, लेकिन हां, मेरे खयाल से बीसीसीआई को स्पष्ट जवाब देना चाहिए कि वे खेलना चाहते हैं या नहीं, और मामले को खत्म करें।

ये भी पढ़ें

image