20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलास्काः हवा में दो छोटे विमानों की टक्कर ने ली पांच की जान

अलास्का नेशनल गार्ड की महिला प्रवक्ता कैंडिस ओम्सटिड ने बताया कि हादसा स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11 बजे हुआ

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Tiwari

Sep 01, 2016

Plane Collides In Alaska, Kills Five

Plane Collides In Alaska, Kills Five

एंकोरेज। अलास्का में दो छोटे विमान हवा में उड़ने के दौरान आपस में टकरा गए। हादसे के बाद दोनों विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा दक्षिण-पश्चिम अलास्का के पास हुआ।

अलास्का नेशनल गार्ड की महिला प्रवक्ता कैंडिस ओम्सटिड ने बताया कि हादसा स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि दुर्घटना बेथल शहर से उत्तर लगभग 96 किलोमीटर दूर हुआ।

महिला अधिकारी के मुताबिक, एक इंजन वाले विमान सेस्सना 208 करावन पर तीन लोग सवार थे, जबकि पाइपर PA-18 सुपर कब विमान पर दो लोग सवार थे। सेस्सना विमान स्थानीय विमानन कंपनी हेजलैंड एविएशन सर्विस द्वारा चलाया जा रहा था जबकि दूसरा विमान पाइपर, रेनफ्रो अलास्कन एडवेंचर द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था।

अलास्का की सेना ने बताया कि विमान हादसे वाले स्थान पर रेस्क्यू टीम को भेज दिया गया है। तलाशी अभियान के दौरान अभी तक किसी के भी शव या विमान का मलवा बरामद नहीं हुआ है। वहीं महिला प्रवक्ता ने बताया कि अलास्का आर्मी नेशनल गार्ड के हेलीकॉप्टर भी मेडिकल सुविधा मुहैया कराने के लिए घटना स्थल पर भेजा गया है।

ये भी पढ़ें

image