एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, मेड्रिड की तरफ से फ्रांसीसी मिडफील्डर करीम बेंजेमा ने मैच का पहला गोल किया। क्लब की ओर से गैरेथ बेल और क्रिस्ट्रियानो रोनाल्डो ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैदान पर अधिकतर समय दबदबा कायम रखने के बावजूद मेड्रिड को वालेंसिया के साथ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। बेंजेमा के गोल से 0-1 से पीछे चल रही वालेंसिया के लिए डैनी पारेजो ने पेनाल्टी को गोल में बदल टीम को बराबरी पर ला दिया।