13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वालेंसिया ने रियल को 2-2 से ड्रॉ पर रोका

 अग्रणी स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड को ला लीगा के मुकाबले में वालेंसिया के खिलाफ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Jan 04, 2016

Real Madrid

Real Madrid

मेड्रिड। अग्रणी स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड को ला लीगा के मुकाबले में वालेंसिया के खिलाफ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। रविवार की रात हुए ला लीगा के मैच में वालेंसिया ने रियल को 2-2 से ड्रॉ पर रोक लिया। इसके साथ ही रियल अंकतालिका में चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना को पछाडऩे का मौका गंवा बैठा और पूर्ववत तीसरे स्थान पर ही बना हुआ है। तालिका में शीर्ष पर एटलेटिको मेड्रिड है जबकि बार्सिलोना दूसरे स्थान पर है।

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, मेड्रिड की तरफ से फ्रांसीसी मिडफील्डर करीम बेंजेमा ने मैच का पहला गोल किया। क्लब की ओर से गैरेथ बेल और क्रिस्ट्रियानो रोनाल्डो ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैदान पर अधिकतर समय दबदबा कायम रखने के बावजूद मेड्रिड को वालेंसिया के साथ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। बेंजेमा के गोल से 0-1 से पीछे चल रही वालेंसिया के लिए डैनी पारेजो ने पेनाल्टी को गोल में बदल टीम को बराबरी पर ला दिया।

लेकिन मेड्रिड की तरफ से हमले जारी रहे और अंतत: बेल ने शानदार हेडर के जरिए टीम का दूसरा गोल किया। वालेंसिया के पाको अल्सासेर ने मेड्रिड के गोलकीपर केलार नावास को छकाते हुए गोल कर फिर से स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया। लीग के एक अन्य मैच में विलारियल ने डीपोर्टिवो डी ला कोरुना को 2-1 से शिकस्त दी।

वहीं सेविला के पिछले पांच मैचों से चले आ रहे विजय अभियान को ग्रेनाडा ने रोक दिया। ग्रेनाडा ने सेविला को 2-1 से शिकस्त दी। एथलेटिक बिलबाओ और लास प्लामस के बीच हुआ मैच 2-2 से ड्रॉ रहा। ईबर ने बेतिस को 4-0 से हराकर अपने खाते में एक और जीत दर्ज की। रायो वालेकानो और रियल सोसीदाद के बीच हुआ मैच भी 2-2 से ड्रॉ पर छूटा।

ये भी पढ़ें

image