नई दिल्ली। भारत के युवा और सफल बल्लेबाज विराट कोहली के खाते में अब एक और ब्रैंड जुड़ गया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पीएनबी ने विराट कोहली को अपना ब्रैंड ऐम्बेसडर बनाया है। सूत्रों के मुताबिक, बैंक ने डूबते ऋण के कारण अपनी इमेज को हुए नुकसान से उबरने के लिए इंडियन टेस्ट कप्तान कोहली को अपनी ब्रैंड इमेज बनाने का फैसला लिया है।
इस मौके पर कोहली ने कहा कि पीएनबी उनका अपना बैंक है क्योंकि वह 16 साल से इस बैंक के ग्राहक है। बैंक ने अपने बयान में कहा कि आज पीएनबी को पूर्ण वैश्विक बैंक के रूप में देखा जाता है। विराट को ब्रैंड ऐंबैसडर के रूप में इसलिए चुना गया है क्योंकि उनमें प्रतिबद्धता, एकाग्रता जैसे गुण हैं और जिनकी आदत में शुमार है जीतना।
आमतौर पर क्रिकेटर्स किसी स्पोर्ट्स क्लोदिंग ब्रैंड या युवाओं से जुड़े ब्रैंड्स या प्रॉडक्ट्स का प्रचार करते हैं, लेकिन बैंक की ब्रैंडिंग करना थोड़ा अलग है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इमेज को सुधारने के जिस उद्देश्य के साथ बैंक ने कोहली को चुना है, वह उनके आने के बाद किस हद तक पूरा होगा।