नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट की ए-टीम और अंडर-19 टीमों के कोच पद पर बरकरार रखे गए पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को दोनों टीमों के दौरों की तारीखों में टकराव से जूझना पड़ रहा है। भारतीय अंडर-19 टीम को 15 जुलाई से इंग्लैंड के दौरे पर रवाना होना है, जबकि भारत-ए को 26 जुलाई से दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय सीरीज और उसके बाद दो चारदिवसीय मैचों के लंबे दौरे पर जाना है। ऐसे में द्रविड़ ने अंडर-19 टीम के बजाय भारत-ए टीम के साथ जाने का निर्णय लिया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक आला अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि द्रविड़ अंडर-19 टीम के दौरे से पहले कोचिंग कैंप का हिस्सा रहेंगे, लेकिन दौरे पर टीम के साथ किसी अन्य कोच को भेजा जाएगा।
अंडर-19 टीम का प्री-कैंप 4 जुलाई से बेंगलूरु में शुरू हो गया और इसमें पहले दिन द्रविड़ मौजूद रहे। हालांकि इस कैंप में दोनों सहायक कोच पारस महांब्रे और अभय शर्मा अनुपस्थित रहे। बता दें कि द्रविड़ को हाल ही में 4.5 करोड़ रुपए सालाना का दो साल का कोचिंग कांट्रेक्ट दिया गया है।