गजेन्द्र चौहान की नियुक्ति के विरोध में जेटली से पिछले हफ्ते मिलने गए ऑस्कर पुरस्कार विजेता रेसुल पुकुट्टी का कहना है कि खुद जेटली भी चौहान की नियुक्ति से नाखुश हैं। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, 'अनुपम खेर ही नहीं, अरुण जेटली ने भी बैठक में हम लोगों से कहा कि हमने सही चुनाव नहीं किया, लेकिन एक सरकार के रूप में हम पीछे भी नहीं हट सकते'। हालांकि मामले पर अभी तक राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का कोई बयान नहीं आया है।