फाइनल मैच पहले सात जनवरी से होना था लेकिन अब इसे 12 से 16 जनवरी तक कराया जाएगा। बीसीसीआई ने बताया कि ईरानी कप रणजी विजेता और शेष भारत के बीच 22 से 26 जनवरी के बीच आयोजित होगी। रणजी सत्र के इस कार्यक्रम में बदलाव दिल्ली में प्रदूषण के कारण टाले गए दो मैचों को आयोजित कराने के कारण किया गया है। दिल्ली में ग्रुप ए से गुजरात और बंगाल तथा ग्रुप सी में हैदराबाद और त्रिपुरा के बीच मैच होने थे। इन मैचों को अब 15 से 18 दिसंबर तक विशाखापत्तनम और क्रमश: कोलकाता में कराया जाएगा। पांचवें राउंड के ये दोनों मैच फिरोजशाह कोटला तथा करनैल सिंह स्टेडियम में होने थे लेकिन ‘स्मॉग’ के कारण इन्हें टालने का फैसला किया गया था। चारों टीमों के खिलाडिय़ों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी, इसके बाद अंपायरों ने भी मैच बाद में कराने का निर्णय किया था।