21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली के प्रदूषण से रणजी ट्रॉफी मैचों के कार्यक्रम में बदलाव

पांचवें राउंड के मैच दिल्ली में होने थे लेकिन स्मॉग की वजह से खिलाड़ियों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी। जिसके बाद मैच टाल दिए गए थे। 

2 min read
Google source verification

image

atul tiwari

Nov 26, 2016

Ranji Trophy

Ranji Trophy

नई दिल्ली. दिल्ली में प्रदूषण और धुंध के कारण टाले गए दोनों रणजी मैचों को कराने के लिए घरेलू टूर्नामेंट के संपूर्ण कार्यक्रम में बदलाव किया गया है जिससे नॉकआउट चरण के मैच भी अब आगे खिसक गए हैं और 17 दिसंबर के बजाय इन्हें अब 24 से 28 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मैच पहले कार्यक्रम के अनुसार 17 दिसंबर से होने थे लेकिन अब इन्हें 24 से 28 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। वहीं सेमीफाइनल मैच अब 27 दिसंबर के बजाय अब तीन जनवरी से आयोजित किए जाएंगे।

फाइनल मैच पहले सात जनवरी से होना था लेकिन अब इसे 12 से 16 जनवरी तक कराया जाएगा। बीसीसीआई ने बताया कि ईरानी कप रणजी विजेता और शेष भारत के बीच 22 से 26 जनवरी के बीच आयोजित होगी। रणजी सत्र के इस कार्यक्रम में बदलाव दिल्ली में प्रदूषण के कारण टाले गए दो मैचों को आयोजित कराने के कारण किया गया है। दिल्ली में ग्रुप ए से गुजरात और बंगाल तथा ग्रुप सी में हैदराबाद और त्रिपुरा के बीच मैच होने थे। इन मैचों को अब 15 से 18 दिसंबर तक विशाखापत्तनम और क्रमश: कोलकाता में कराया जाएगा। पांचवें राउंड के ये दोनों मैच फिरोजशाह कोटला तथा करनैल सिंह स्टेडियम में होने थे लेकिन ‘स्मॉग’ के कारण इन्हें टालने का फैसला किया गया था। चारों टीमों के खिलाडिय़ों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी, इसके बाद अंपायरों ने भी मैच बाद में कराने का निर्णय किया था।

बीसीसीआई ने साथ ही घोषणा की थी कि इन दोनों मैचों को लीग चरण के बाद दिल्ली के बाहर कराया जाएगा। इसके अलावा असम और ओडिशा के बीच ग्रुप बी मैच पहले करनैल ङ्क्षसह स्टेडियम में होना था जिसे हैदराबाद में स्थानांतरित कर दिया गया है जबकि हैदराबाद-सेना के बीच ग्रुप सी मैच फिरोजशाह कोटला से मुंबई में स्थानांतरित किया गया है।

ये भी पढ़ें

image