सैंटियागो बेर्नाबेयू. पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार दो गोलों की मदद से रियल मैड्रिड ने स्पोर्टिंग जिजोन को 2-1 से हराकर ला लीगा अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान और मजबूत कर लिया है। रियल मैड्रिड की ये लगातार छठी जीत है। ला लीगा के 13 मैचों में 33 अंक के साथ रियल मैड्रिड अंक तालिका में शीर्ष पर है। जिसमें 10 जीत और तीन ड्रॉ शामिल है। बार्सिलोना (26) सात अंक पीछे तीसरे स्थान पर है। 12 मैचों में बार्सिलोना ने आठ मैच जीते हैं जबकि दो मैच हारे हैं और दो मैच ड्रॉ रहे हैं। दूसरे स्थान पर सेविला २७ अंकों के साथ काबिज है।