23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रियल मैड्रिड ने शीर्ष पर मजबूत की स्थिति

ला लीगा में रियल मैड्रिड ने स्पोर्टिंग जिजोन को 2-1 से हराया। रियल शीर्ष पर बरकरार, बार्सिलोना तीसरे पायदान पर। रोनाल्डो ने दागो दो गोल।  

2 min read
Google source verification

image

atul tiwari

Nov 27, 2016

real madrid striker ronaldo

real madrid striker ronaldo

सैंटियागो बेर्नाबेयू. पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार दो गोलों की मदद से रियल मैड्रिड ने स्पोर्टिंग जिजोन को 2-1 से हराकर ला लीगा अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान और मजबूत कर लिया है। रियल मैड्रिड की ये लगातार छठी जीत है। ला लीगा के 13 मैचों में 33 अंक के साथ रियल मैड्रिड अंक तालिका में शीर्ष पर है। जिसमें 10 जीत और तीन ड्रॉ शामिल है। बार्सिलोना (26) सात अंक पीछे तीसरे स्थान पर है। 12 मैचों में बार्सिलोना ने आठ मैच जीते हैं जबकि दो मैच हारे हैं और दो मैच ड्रॉ रहे हैं। दूसरे स्थान पर सेविला २७ अंकों के साथ काबिज है।

रोनाल्डो ने मैच के शुरुआती मिनटों में ही गोल करके टीम को बढ़त दिला दी। पांचवें मिनट में पेनल्टी पर रोनाल्डो ने गोल स्कोर किया। 18वें मिनट में रोनाल्डो ने अपना और टीम का दूसरा स्कोर दागकर स्कोर 2-0 कर दिया। स्पोर्टिंग ने ब्रेक से पहले 35वें मिनट में कारमोना के गोल की मदद से मैच में वापसी की कोशिश की। लेकिन इसके बाद दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हो सका और परिणाम 2-1 से रियल मैड्रिड के पक्ष में रहा। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए इस मैच में रियल मैड्रिड के खिलाड़ी इको फे्रंंडली किट के साथ मैदान पर उतरे। जिसे समुंदर से निकाले गए कचरे से तैयार किया
गया था।

रोनाल्डो के 10 गोल

स्पोर्टिंग के खिलाफ दो गोल दागने से रोनाल्डो ला लीगा के मौजूदा सीजन में 10 गोल मारने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके बाद लियोनेल मेसी और लुईस सुआरेज के 8-8 गोल हैं।

चेल्सी ने स्पर्स को हराया

स्टैमफोर्ड. प्रीमियर लीग में शनिवार को हुए मुकाबले में चेल्सी ने स्पर्स को 2-1 से हराया। हालांकि 11वें मिनट में क्रिस्टिन एरिकसेन के गोल से बढ़त स्पर्स ने बनाई। लेकिन 45वें मिनट में राड्रिगेज पेड्रो के गोल से चेल्सी स्कोर 1-1 से बराबर करने में सफल रही। ५१वें मिनट में विक्टर मोसेस ने गोल करके चेल्सी को 2-1 से आगे कर दिया। जो निर्णायक साबित हुआ।

ये भी पढ़ें

image