
Barinder Sran
हरारे। सोमवार को हुए दूसरे टी 20 मैच से अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले बरिंदर सरन ने अपनी सफलता का श्रेय टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज आशीष नेहरा और भुवनेश्वर कुमार को दिया है। सरन ने कहा कि उन्हें स्विंग गेंदबाजी के बारे में नेहरा और भुवी से काफी टिप्स सीखने को मिली। बता दें सरन ने जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे टी 20 में 10 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे। यह किसी भ्भारतीय गेंदबाज को अपने पर्दापण टी 20 मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
सरन ने बीसीसीआई.टीवी से कहा, मुझे रिवर्स स्विंग और सीम पोजीशन पर आशीष नेहरा और भुवनेश्वर कुमार से जानकारी मिली। मुख्य चीज दबाव का सामना करना है और गेंदबाज को टी20 में तेजी से बल्लेबाज को पढना होता है और गति तथा गेंद की लेंथ में बदलाव करना होता है। सिरसा के इस 23 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, ''यह स्वप्निल पदार्पण था, सभी सपना देखते हैं कि उनका पदार्पण कभी नहीं भुलाने वाला हो। इस पर गर्व है कि पदार्पण करते हुए टी20 में मैंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भारत की टी20 और वनडे कैप मिलने की सरन को खुशी है। सरन ने कहा, धोनी भाई से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 कैप मिलना भी बड़ी चीज है, यह भी सपने के साकार होने की तरह है। शुरुआत में सरन की दिलचस्पी मुक्केबाजी में भी थी लेकिन पेशे के रुप में क्रिकेट को चुनने का उन्हें कोई मलाल नहीं है।
Published on:
21 Jun 2016 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
