इससे पहले रविवार को रोहित और रितिका ने ब्याह रचाया था। इसी दिन रात को शादी का रिसेप्शन दिया गया था। जिसमें सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि, मुकेश अंबानी, पत्नी नीता अंबानी, बेटा आकाश और बेटी ईशा, एमएस धोनी, चेतेश्वर पुजारा, रवीन्द्र जडेजा समेेत कई सितारे शामिल हुए। शादी से पहले अंबानी परिवार की ओर से हरभजन-गीता बसरा और रोहित-रितिका की शादी के जश्न के लिए पार्टी दी गई थी।