
rpsc declare result physics geography lecturer result
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2015 भूगोल व भौतिक विज्ञान विषय (छात्र व छात्रा संस्थाएं) का संशोधित परिणाम घोषित कर दिया।
पूर्व में आयोग ने भूगोल का परिणाम 28 सितम्बर 2016 व भौतिक विज्ञान का परिणाम 18 सितम्बर 2016 को परिणाम घोषित किया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका राजस्थान राज्य बनाम कैप्टन गुरविंदर सिंह व अन्य में पारित 9 मई 2017 के अंतरिम आदेश व कार्मिक विभाग के 22 मई के अनुसरण में विभाग ने पदों के पुन: वर्गीकरण के बाद 26 मई 2017 के परिपत्र के अनुसार परिणाम जारी किया है।
आयोग सचिव गिरिराज सिंह कुशवाहा के अनुसार उक्त जारी परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों की वरीयता सूची जारी की जा रही है। इसमें अभ्यर्थियों के पात्रता की जांच नहीं की गई है। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन डाउनलोड कर इसे दो प्रतियों में प्रमाण पत्रों सहित 15 जून 2017 तक कार्यालय में जमा कराना होगा। वेबसाइट पर परिणाम व कट ऑफ भी जारी कर दिए हैं।
संशोधित परिणाम में भूगोल विषय में अचयनित एसबीसी वर्ग के 43 अभ्यर्थी जो पूर्व में एसबीसी में चयनित थे, के रोल नम्बर की सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसकी सूची कार्मिक विभाग के 22 मइ्र 2017 के अनुसरण में राज्य सरकार को अस्थाई नियुक्ति के लिए भेजे जाएंगे। एक अभ्यर्थी का रोल नम्बर अनुचित साधन अपनाने व एक का नाम हाईकोर्ट के निर्देश पर लिफाफे में बंद रखा है। अभ्यर्थियों के रोल नम्बर प्रकाशन में पूर्ण सावधानी बरती गई है फिर भी आयोग की सूचना अंतिम होगी।
कट ऑफ माक्र्स
भूगोल (छात्र संस्थाएं) : सामान्य 254.92, एससी 210.45, एसटी 212.92, ओबीसी 242.72.
एसबीसी में पूर्व में चयनित - अभ्यर्थी का रोल नम्बर 679915
ओबीसी में चयनित जो पूर्व में एसबीसी में चयनित थे - 365898 671388 647309 651390 147321 611641 312152 471187 312845 615618 610793 309477 613287 304431 138026. (कुल 15)
कट ऑफ माक्र्स (भूगोल छात्रा संस्थाएं)
सामान्य - 280.90. एससी 242.37, एसटी 215.61., ओबीसी 268.85.
भौतिक विज्ञान : ओबीसी में पूर्व में चयनित अभ्यर्थी जो पूर्व में एसबीसी वर्ग में चयनित थे : 354172, 679008, 453380, 441924.संशोधित परिणाम में अचयनित एसबीसी वर्ग के 34 अभ्यर्थी जो पूर्व में एसबीसी में चयनित थे, के नाम कार्मिक विभाग को भेजे जाएंगे।
कट ऑफ माक्र्स
भौतिक विज्ञान (छात्र संस्थाएं) : सामान्य 185.06, एससी 107.21, एसटी 50.76, ओबीसी 157.24.
Published on:
13 Jun 2017 07:28 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
