साकेत ने कहा, मैं चेन्नई ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड पाने से बेहद रोमांचित हूं और मुझे खुद को तैयार करने के लिए पूरा समय मिलेगा। यह भारत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और इसमें खेलना गौरव की बात है। नॉर्वे के रूड भले ही 17 साल के हैं लेकिन उन्हें भविष्य के दमदार खिलाड़ी के तौर पर आंका जा रहा है। उन्होंने इस साल की शुरुआत विश्व नंबर एक जूनियर खिलाड़ी के तौर पर की थी, लेकिन भविष्य के मुकाबलों को ध्यान में रखते हुए सीनियर टेनिस पर ध्यान दिया। फरवरी तक, उन्होंने स्पेन के पैग्वेरा में अपना पहला खिताब भी जीत लिया था। तब से अब तक उन्होंने चार फाइनल में जगह बनाई है और एक में जीत हासिल की है। दो महीने पहले ही उन्होंने कोपा सेविला में पहली बार उतरते हुए अपनी पहली एटीपी चैलेंजर प्रतियोगिता जीत ली थी। वह ऐसा करनेवाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बने। वह एयरसेल चेन्नई ओपन में पहली बार उतरने जा रहे हैं और उन्हें उम्मीद होगी, वह यहां से नए साल का दमदार आगाज करेंगे।