
नई दिल्ली। सैमसंग ने अपना नया वाटरप्रूफ स्मार्टफोन ग्लैक्सी एस5 लॉन्च किया है, जिसमें एप्पल के 5 एस की तरह सेंसर बटन लगा है।
वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ फीचर इस फोन को खास बनाता है। एस 5 को स्पेन के ब्रेकलोना के मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस में लॉन्च किया गया है।
यह स्मार्टफोन भारत के साथ-साथ 150 देशों में भी 11 अप्रैल से मिल सकेगा। इस स्मार्टफोन की कीमत अभी तय नहीं की गई है। यह स्मार्टफोन सैमसंग के पिछले स्मार्टफोन एस 4 से थोड़ा ही बड़ा है।
क्या-क्या हैं खूबियां?
5.1 इंच डिसप्ले वाला यह फोन एस4 के जैसा ही दिखता है। इसमें 2.5 गीगाहट्ज क्वेड- कोर प्रोसेसर, दो जीबी रैम और साथ ही 16 जीबी और 32 जीबी, दो तरह की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। इस फोन में 64 जीबी तक एक्सपेंडेबल मेमोरी की सुविधा है।
इसके साथ ही इसमें 16मेगा पिक्सल का रीयर और 2.1 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा लगा है। इसमें 4 के वीडियो है, जिसमें 30 फ्रेम प्रति सेकेंड वीडियो कैप्चर की क्षमता है।
बता दें कि कंपनी ने पिछले साल एस4 लॉन्च किया था, जिसे एप्पल के आईफोन 5 और 5 एस, एलजी का जी2, एचटीसी वन और सोनी एक्सपीरिया जैड वन से कड़ी टक्कर मिली थी।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
