21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन तेंदुलकर पर बन रही फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज

इससे पहले सोमवार को सचिन ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म को पहला पोस्टर पोस्ट किया था। फिल्म का टीजर 14 अप्रैल को आएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Apr 13, 2016

sachin

sachin

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया के सबसे कामयाब सितारे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर बन रही फिल्म सचिन ए बिलियन ड्रीम्स का मंगलवार को दूसरा पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में एक छोटे से बच्चे को पीछे की तरफ से दिखाया गया जिसने 10 नंबर की तेंदुलकर के नाम की जर्सी पहनी हुई है। इससे पहले सोमवार को सचिन ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म को पहला पोस्टर पोस्ट किया था। फिल्म का टीजर 14 अप्रैल को आएगा।

सचिन पर बन रही इस फिल्म में उनके क्रिकेट करियर के बारे में फोकस किया है। फिल्म में बताया गया है कि कैसे 22 साल का एक लड़का अपनी असाधारण प्रतिभा और कड़ी मेहनत के दम पर क्रिकेट का भगवान बन जाता है। इसका डायरेक्शन ब्रिटिश डायरेक्टर जेम्स एर्सकीन ने किया है। मुंबई की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी 200 नॉटआउट ने फिल्म का प्रोडक्शन किया है।



इससे पहले जारी हुए टीजर पोस्टर में सचिन पैड पहने और बल्ला थामे मैदान पर चलते दिख रहे हैं। इस पोस्टर पर लिखा था 55 दिनों की ट्रेनिंग। एक पेयर ट्राउजर। सचिन की कहानी। तेंदुलकर ने ट्विटर पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा था, इतने सालों के प्यार और अपनेपन के लिए आप सबका शुक्रिया। 14 अप्रैल को दोपहर एक बजे फिल्म का टीजर देखें।

ये भी पढ़ें

image