एनएसई पर एक स्टॉक को छोड़कर निफ्टी के सभी शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स 6.42 फीसदी, यस बैंक 5.41 फीसदी, आयशर मोटर्स 5.62 फीसदी, टाटा मोटर्स (करीब 5 फीसदी) शामिल है। जबकि सबसे कम गिरावट वाले शेयरों में रिलांयस, एचडीएफसी बैंक, डॉ. रेड्डीज ओएनजीसी जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। केवल सन फार्मा एक ऐसा स्टॉक है जो चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा है। सन फार्मा के स्टॉक में 3.37 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इंडेक्स की बात करें तो एनएसई पर रियल्टी इंडेक्स में 5.24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं ऑटो इंडेक्स करीब 4.65 फीसदी टूटा है, जबकि मीडिया इंडेक्स 4.18 फीसदी टूटा है। इसके अलावा गिरने वाले सेक्टर्स में एफएमसीजी (3.25 फीसदी), पीएसयू बैंक (2.62 फीसदी), प्राइवेट बैंक इंडेक्स (2.35 फीसदी) टूटा है।