दुबई। भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सबसे अनुभवी ऑलराउंडर शेन वॉटसन के टीम से बाहर होने से बड़ा झटका लग सकता है। वॉटसन शनिवार को लगी चोट के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से बाहर हो चुके हैं।
इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए गेंदबाजी करते वक्त वॉटसन के पेट में चोट लगी है। उनकी चोट कितनी गंभीर है इस बात की जानकारी अभी फिलहाल नहीं हो पाई है। वॉटसन ने ट्वीट कर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए लिखा- मैं पिछली रात गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गया। इससे मैं काफी निराश हूं। मैं वापस वतन लौट रहा हूं। वहां जाकर अपनी चोट का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ आकलन करूंगा। कोशिश करूंगा कि वर्ल्ड कप से पहले मैं पूरी तरह से फिट हो सकूं।
वॉटसन ने लीग के छह मैचों में 194 रन बनाए हैं, जिसमें 16 चौके और 11 छक्के शामिल है। वॉटसन ने क्वेटा के खिलाफ 28 गेंद में 40 रन की पारी खेली। टी-20 से पहले वॉटसन के घायल होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में शतकीय पारी खेलने वाले वॉटसन टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।